Jammu Kashmir: ‘नमाज पढ़ने से रोकने के लिए लगाया ताला’, महबूबा मुफ्ती का दावा- जामिया मस्जिद की गई बंद
Jammu Kashmir Historic Masjid: जम्मू-कश्मीर की जामिया मस्जिद पर प्रशासन ने ताला लगा दिया था. इसके बाद मामले पर जमकर राजनीति हो रही है.
![Jammu Kashmir: ‘नमाज पढ़ने से रोकने के लिए लगाया ताला’, महबूबा मुफ्ती का दावा- जामिया मस्जिद की गई बंद Jammu Kashmir PDP Chief Mehbooba Mufti says jamia Masjid has locked up to prevent people offering namaz Jammu Kashmir: ‘नमाज पढ़ने से रोकने के लिए लगाया ताला’, महबूबा मुफ्ती का दावा- जामिया मस्जिद की गई बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/91cd036b434d489c7e86c81dfde129ae1711529307982426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mehbooba Mufti On Jama Masjid Close: जम्मू-कश्मीर ऐतिहासिक जामा मस्जिद को प्रशासन ने हाल ही में बंद कर दिया. साथ ही ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीर वाइज उमर फारूक को हाउस अरेस्ट कर दिया गया. मामले पर पीडीपी चीफ और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रशासन को निशाने पर लिया है.
महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि शब-ए-कद्र के शुभ अवसर पर लोगों को नमाज अदा करने से रोकने के लिए जामा मस्जिद को बंद कर दिया गया और मीरवाइज को एक बार फिर नजरबंद कर दिया गया. जमीन, संसाधन, धर्म - आप कश्मीरियों को किस चीज से वंचित करेंगे?”
शब-ए-कद्र की शाम को हजरतबल दरगाह पर लोगों की भीड़
इन सब के बीच शनिवार शाम को शब-ए-कद्र पर भारी तादात में हजरतबल दरगाह पर इकट्ठे हुए और नमाज अदा की. श्रीनगर की हजरतबल दरगाह में सबसे अधिक संख्या में नमाजियों ने जुमे की नमाज अदा की. यह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में स्थित एक प्रसिद्ध दरगाह है. यह राज्य का सबसे पवित्र मुस्लिम तीर्थस्थल है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती उन श्रद्धालुओं में शामिल थे, जिन्होंने हजरतबल दरगाह में जुमे की नमाज अदा की.
How unfortunate that on the auspicious occasion of Shab-e Qadr Jama Masjid has been locked up to prevent people from offering prayers & Mirwaiz put under house arrest yet again. Land, resources, religion - what all will you deprive Kashmiris of? pic.twitter.com/ZmkXl7i7Ak
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 6, 2024
जम्मू संभाग और घाटी की अन्य जगहों पर अलग-अलग मस्जिदों में जुमे की नमाज के लिए बड़ी सभाएं आयोजित की गईं. श्रीनगर के पुराने शहर नौहट्टा इलाके में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में सामूहिक नमाज आयोजित नहीं की गई. जामिया मस्जिद के मामलों का प्रबंधन करने वाली अंजुमन औकाफ ने कहा कि अधिकारियों ने इस मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी. यह भी कहा कि प्रबंधन के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक को आज अधिकारियों ने नजरबंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: मीरवाइज उमर फारूक को प्रशासन ने किया हाउस अरेस्ट, ऐतिहासिक जामिया मस्जिद को भी किया बंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)