J&K: 15 देशों के राजनयिकों से मुलाकात करने वाले आठ नेताओं को पीडीपी ने पार्टी से निकाला
पीडीपी के जिन आठ नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है उनमें दिलावर मीर, रफी अहमद मीर, ज़फर इकबाल, अब्दुल मजीद पदरू, राजा मंजूर खान, जावेद हुसैन बैग, कमर हुसैन और अब्दुल रहीम राथेर शामिल है. इन्होंने 15 देशों के राजनयिकों से मुलाकात की.
श्रीनगर: पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने सरकार के साथ बातचीत करके ‘लोगों की इच्छा के खिलाफ’ जाने के आरोप में आठ नेताओं को आज पार्टी से निकाल दिया. पीडीपी के आधिकारिक ट्विटर पेज पर पोस्ट की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ पीडीपी ने लोगों की इच्छा के खिलाफ जाने वाले नेताओं को निष्कासित कर दिया है.’’
निष्कासित किए गए नेताओं में दिलावर मीर, रफी अहमद मीर, ज़फर इकबाल, अब्दुल मजीद पदरू, राजा मंजूर खान, जावेद हुसैन बैग, कमर हुसैन और अब्दुल रहीम राथेर शामिल हैं. ये सभी पूर्व विधायक हैं.विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ पांच अगस्त के बाद के घटनाक्रम और लोगों की इच्छा और भावनाओं को आहत करने वाले भारत सरकार के एकतरफा कदम के मद्देनजर, पार्टी के संज्ञान में यह आया है कि पार्टी के कुछ नेता बातचीत का हिस्सा थे जो राज्य के हित और पार्टी के आधिकारिक रुख और मूल विचारों के खिलाफ जाता है.’’
PDP expels leaders for going against the will of the people. #PressRelease pic.twitter.com/E10RcGvNwI
— J&K PDP (@jkpdp) January 9, 2020
निष्कासित नेताओं ने पीडीपी के पूर्व नेता सैयद अल्ताफ बुखारी को समर्थन दिया था और वे उस शिष्टमंडल का हिस्सा थे जिसने मंगलवार को उपराज्यपाल जीसी मुर्मू से मुलाकात की थी. उन्होंने 15 देशों के राजनयिकों से भी मुलाकात की थी. ये राजनयिक गुरुवार से जम्मू कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं.
यह भी देखें