नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर कई अहम बातें कही हैं. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा है कि राज्य से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला बहुत सोच-विचार के बाद लिया गया था. मोदी ने कहा है कि हमारे इस फैसले से घाटी के लोगों को काफी फायदा होगा और वहां विकास को बढ़ावा मिलेगा.
बड़े उद्योगपतियों की घाटी में निवेश करने की दिलचस्पी- मोदी
अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, ‘’नया कश्मीर’ को लेकर मेरी अपील के बाद देश के कई बड़े उद्योगपतियों ने घाटी में निवेश करने की दिलचस्पी दिखाई है.’’ उन्होंने कहा, ‘’आज के दौर में आर्थिक तरक्की बंद दरवाजों के अंदर नहीं हो सकती. खुले विचार और खुली अर्थव्यवस्था ही युवाओं की प्रगति बढ़ने की दिशा तय करेगी.’’
घाटी में बढेंगे पर्यटन, खेती, आईटी और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में निवेश के अवसर- मोदी
घाटी में निवेश को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘’जम्मू-कश्मीर में निवेश के लिए स्थिरता, मार्केट तक पहुंच और कानूनों की व्यवस्था जैसी कुछ परिस्थितियां जरूरी हैं. आर्टिकल 370 पर फैसला इन परिस्थितियों के निर्माण को सुनिश्चित करेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’अब वहां पर्यटन, खेती, आईटी और हेल्थकेयर जैसे कुछ क्षेत्रों में निवेश के अवसर बढ़ेंगे.’’
निवेश से इलाके में तैयार होगी बेहतर वर्कफोर्स- मोदी
युवाओं को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, ‘’निवेश से इलाके में बेहतर वर्कफोर्स भी तैयार होगी. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन संस्थान जैसे आईआईटी, आईआईएम, एम्स से न केवल क्षेत्र के युवाओं के लिए शैक्षिक अवसर बढ़ेंगे बल्कि क्षेत्र में बेहतर वर्कफोर्स भी तैयार होगा.’’
यह भी पढें-
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली ईद आज, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
पी चिदंबरम बोले- जम्मू-कश्मीर हिंदू बहुल होता तो अनुच्छेद 370 नहीं हटाती बीजेपी
नेहरू को ‘अपराधी’ बताने वाले शिवराज पर दिग्विजय का पलटवार, कहा- आप उनके पैरों की धूल भी नहीं
केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में बाढ़ से अबतक 183 लोगों की मौत, हालात बेहद खराब