Heroin Seized In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उरी (Uri) में रविवार (20 नवंबर) को पुलिस और सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन में करोड़ों रुपये की हेरोइन (Heroin) के चार पैकेट बरामद किए. इसके साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.
जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने बताया कि उरी पुलिस (Uri Police) और भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट की तीन यूनिट ने हथलंगा में एक सुरक्षा चौकी स्थापित की थी. एडी पोस्ट पर रूटीन चेकिंग के दौरान ही एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया. सुरक्षाबलों ने यह चेकिंग सूचना के आधार पर शुरू की थी.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि ड्रग पेडलर की पहचान उरी के साहूर में रहने वाला इम्तियाज अहमद भट के रूप में हुई है. हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये की है. साथ ही बताया कि इम्तियाज के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट(NDPS) के तहत उरी पुलिस थाने में केस दर्ज हुआ और पूरे मामले की जांच चल रही है.
क्या अपील की?
पुलिस ने बताया कि यह अभियान 'पुलिस-जनता' की पार्टनरशिप पर सफल हुआ है. साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की कि ऐसे ही भविष्य में भी ड्रग पेडलर की जानकारी देते रहिए. आए दिन जम्मू कश्मीर में ड्रोन, ड्रग्स, हथियार आदि बरामद करती है. रविवार (20 नवंबर) को ही सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक मकान से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि बीती रात (19 नवंबर) चलाए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान उत्तर कश्मीर के करनाह इलाके में पंजतरण निवासी रफाकत हुसैन शाह के घर से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद किये गये. ऐसी तमाम साजिशों के सुरक्षाबल नकाम कर रहे हैं. अभियान जारी है.
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में एक्शन में सुरक्षाबल, अवंतीपोरा से हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार