श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां एक ओर राज्य में आतंकवादी घटनाएं रुकने नाम नहीं ले रही हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मिल कर किए गए ऑपरेशन में भारी मात्रा हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. जिसमें 10 लीटर क्षमता का एक आईईडी कंटेनर भी शामिल है. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस औऱ सुरक्षा बलों के तीन अलग-अलग सर्च अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और गोला-बारूद बरामद किया है.
अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक, पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में रेलवे-डोगरीपोरा से पंजगाम गांव तक जाने वाली लिंक रोड के किनारे आतंकवादियों के लगाए गए एक आईईडी के बारे में सूचना मिलने के बाद, अवंतीपोरा पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी.
पुलिस ने कहा, "खोज के दौरान, आईईडी युक्त लगभग 10 लीटर क्षमता के एक कंटेनर का पता चला था. आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया." एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर दूसरे ऑपरेशन में, अवंतीपोरा पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ त्राल में सिमोआ नाले के पास एक तलाशी अभियान चलाया.
पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान संदिग्ध जगह की खुदाई कर आईईडी सामग्री से युक्त लगभग 50-60 लीटर क्षमता का एक प्लास्टिक कंटेनर बरामद किया गया. पुलिस ने कहा कि बरामद विस्फोटक सामग्री में लगभग 40-50 किलोग्राम गन पाउडर (अमोनियम पाउडर), दो इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर और इलेक्ट्रिक कमांड वायर शामिल हैं.
एक विशिष्ट गुप्त सूचना के आधार पर एक अन्य ऑपरेशन में, गांदरबल पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा शाजिनार के वन क्षेत्र में एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. पुलिस ने कहा, "क्षेत्र की गहन तलाशी के दौरान, जमीन में एक गुहा खोदा गया पाया गया जिसमें से प्लास्टिक के डिब्बे में 11 एके सीरीज मैगजीन लाइव गोला बारूद (7.62 ए-39 मिमी) 597 राउंड, 12 यूबीजीएल राउंड, 1 पिस्टल मैगजीन और 6 राउंड पिस्टल गोला बारूद बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ेंः
केंद्र और बंगाल सरकार में तकरार और बढ़ी, दिल्ली नहीं आने पर अलपन बंदोपाध्याय को कारण बताओ नोटिस