Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की SSP मोहिता शर्मा ने बुधवार (19 जून) को बताया कि 9 जून को शिवखोड़ी से आ रही तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में एक आतंकी सहयोगी हाकम, उम्र 45 वर्ष को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी से गिरफ्तार किया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति कई बार आतंकियों को शरण देने में शामिल रहा है. खाना और रहने की जगह मुहैया कराने के साथ-साथ उक्त व्यक्ति ने गाइड का काम भी किया और घटना स्थल तक पहुंचने में उनकी मदद की. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति एक प्रमुख आतंकी सहयोगी है जिसने हमले को अंजाम देने में आतंकियों की मदद की थी. मामले में आगे की पूछताछ और जांच जारी है.
रियासी हमलें में करीब 150 लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट
इस दौरान एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रियासी मामले में करीब 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि हमने राजौरी जिले के बंदराही से आतंकी को गिरफ्तार किया है. मैं घटना स्थल पर डेढ़ घंटे बाद पहुंची, लेकिन स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और घायलों को बचाने में जुट गई. चूंकि यह नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह और भारत-पाकिस्तान मैच का दिन था, इसलिए हम अलर्ट पर थे. फिलहाल, हमें इस हमले के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली है.
जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दें कि रविवार यानि 9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों की एक बस पर गोलीबारी की. इस हमले 9 लोगों की मौत हो गयी थी और 41 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ये बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी, तभी पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास आतंकवादियों ने इस पर हमला कर दिया था, जिस वजह से बस गहरी खाई में गिर गई थी.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Birthday: राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में मनाया बर्थडे, खरगे ने हाथ पकड़कर कटवाया केक