Jammu Kashmir: बांदीपोरा में प्रवासी मजदूर की हत्या में शामिल 3 आतंकी गिरफ्तार, पाक हैंडलर दे रहा था ऑर्डर
Jammu Kashmir News: पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आतंकवादी सदुनारा के ही निवासी हैं, जो लश्कर के एक हैंडलर बाबर (Babar) के संपर्क में थे, जो पाकिस्तान से काम कर रहा था.
Jammu Kashmir Three Terrorist Arrested: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में प्रवासी लोगों को टारगेट कर उनकी हत्या करने के मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. बांदीपोरा पुलिस ने उत्तरी कश्मीर (North Kashmir) के बांदीपोरा जिले (Bandipora District) के हाजिन के सदुनारा इलाके में तीन आतंकियों (Terrorists) को गिरफ्तार कर प्रवासी मजदूर की हत्या के मामले को सुलझाने का दावा किया है. बांदीपोरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद जाहिद ने बताया कि 11-12 अगस्त की दरम्यानी रात बिहार के अमरेज मसूरी नाम के प्रवासी मजदूर की सदुनारा में कुछ अज्ञात उग्रवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद औपचारिक मामला दर्ज कर जांच शुरू गई थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान विभिन्न संदिग्धों को बुलाया गया और पूछताछ की गई और तकनीकी सहायता भी उपयोग में लाई गई. एसएसपी ने कहा, "आखिरकार यह पाया गया कि तीन स्थानीय उग्रवादियों की पहचान वसीम अकरम, यावर रेयाज और मुजमिल शेख के रूप में हुई है.
पाकिस्तान से जुड़े तार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आतंकवादी सदुनारा के ही निवासी हैं, जो लश्कर के एक हैंडलर बाबर (Babar) के संपर्क में थे, जो पाकिस्तान से काम कर रहा है." पुलिस के अनुसार, बाबर ने उन्हें घाटी छोड़ने और भविष्य में बांदीपोरा में स्थानीय उग्रवाद को पुनर्जीवित करने के लिए इस तरह के और हमलों को अंजाम देने के लिए किसी भी गैर-स्थानीय मजदूर को मारने के लिए उन्हें आतंकित करने का निर्देश दिया था.
आतंकियों से हथियार हुए बरामद
जांच के दौरान उनके द्वारा छुपाए गए एक मैगजीन के साथ एक पिस्टल सहित अपराध के हथियार और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. उन्होंने कहा, "अब तक बांदीपोरा पुलिस सुरक्षा बलों के साथ एक स्थानीय और विदेशी सहित तीन आतंकवादियों को खत्म करने में सफल रही है." अब तक नौ हाइब्रिड उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है और जिले में छह ओजीडब्ल्यू मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. गौरतलब है कि बीते कुछ समय से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गैर-कश्मीरियों को टारगेट कर उनकी हत्या को अंजाम दे रहे हैं. आतंकियों का मकसद वहां काम कर रहे प्रवासियों में दहशत पैदा करना है.
इसे भी पढ़ेः-