Jammu Kashmir Police: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा से 'हाइब्रिड' आतंकी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किये ये हथियार
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि कश्मीर के बेईगुंड में आतंकी गतिविधियों के संबंध में खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने ये कार्रवाई की है. उन्होंने इस आतंकी को अवंतीपोरा से गिरफ्तार किया है.
![Jammu Kashmir Police: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा से 'हाइब्रिड' आतंकी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किये ये हथियार Jammu Kashmir Police arrested hybrid terrorist from Awantipora ann Jammu Kashmir Police: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा से 'हाइब्रिड' आतंकी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किये ये हथियार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/b51840a25346012f676d00203bb288da1657215925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir Police Arrested Hybrid Terrorist: सुरक्षा बलों (Security Forces) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में प्रतिबंधित संगठन अल-बद्र के एक 'हाइब्रिड आतंकवादी’ (Hybrid Terrorist) को गिरफ्तार किया है. इस आतंकी का नाम आमिर अहमद पर्रे (Aamir Ahmed Parray) है और वह शोपियां (Shopian) के काशवा चित्रगाम का रहने वाला है. उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गये हैं.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के बेईगुंड में आतंकी गतिविधियों के संबंध में खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने ये कार्रवाई की है. पुलिस के अनुसार उन्होंने इस आतंकी को अवंतीपोरा से गिरफ्तार किया है.
किस संगठन से जुड़े है पकड़ा गया आतंकी
यह आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बद्र से जुड़े एक हाइब्रिड आतंकवादी संगठन से है और उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गये हैं. बेगुंड, अवंतीपोरा में आतंकवादियों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए और इंटेलिजेंस से मिवी विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने सेना (42RR) और CRPF (130Bn) के साथ उक्त क्षेत्र में एक संयुक्त चौकी स्थापित की है.
कौन होते हैं हाइब्रिड आतंकी ?
‘हाइब्रिड’ आतंकवादी (Hybrid Terrorist) वो आतंकी होते हैं जो आतंक और आंतकी संगठन के मंसूबों के प्रति सहानुभूति रखते हैं. जब उनके आका उनको एक स्पेसिफिक टार्गेट देते हैं तो वो उसको अंजाम देते हैं और उस मिशन को अंजाम देने के बाद वह फिर से सामान्य नागरिक की तरह से काम करने लगते हैं और अगला काम मिलने का इंतजार करते हैं.
Kaali Poster Row: फिल्म 'काली' के पोस्टर विवाद पर विदेश मंत्रालय की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)