Jammu Kashmir: जम्मू- कश्मीर में आतंकी हमलों को रोकने को लेकर सुरक्षाबल लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच अवंतीपोरा में पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बम बरामद किया है.
सुरक्षाबलों को आतंकियों की मदद करने वाले को लेकर विशेष इनपुट मिला था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. दोनों की पहचान त्राल के निवासी बशीर अहमद और गुलजार अहमद के रूप में हुई है.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि आतंकियों के साथियों के पास से एक एके-56, 56 राउंड कारतूस, चार पिस्टल, छह पिस्टल मैगजीन के साथ 24 राउंड कारतूस बरामद किए. बशीर अहमद और गुलजार अहमद के खिलाफ त्राल के पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA),विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
समय पर हुई इस गिरफ्तारी ने अवंतीपोरा और आस-पास के इलाकों में टारगेट किलिंग और कई आतंकवादी हमले होने को टाल दिया है. साथ ही युवाओं को जैश-ए- मोहम्मद में शामिल करने की साजिश को भी सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है.
बता दें कि सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. राजौरी जिले में कांडी वन क्षेत्र में शुक्रवार (5 मई) को आतंकवादियों के किए गए विस्फोट में पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए और मेजर रैंक के एक अधिकारी घायल हो गए.
सुरक्षा बलों ने पिछले महीने पुंछ जिले के भाटा धुरियान में सेना के ट्रक पर घात लगाकर किए गए हमले में शामिल आतंकवादियों के एक समूह की उपस्थिति के बारे में जानकारी मिलने के बाद अभियान शुरू किया था, जो अब भी जारी है.