Jammu Kashmir News: केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने वाले दहशतगर्दों को उनके अंजाम तक पहुंचा ही रही है. आतंकियों के खात्मे के साथ घाटी में मौजूद उनकी संपत्तियों को भी कुर्क किया जा रहा है, ताकि उन्हें आर्थिक तौर पर पंगु बनाया जा सके. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे पांच आतंकियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की है. बारामूला कोर्ट के आदेश के बाद पांच टेरर हैंडलर्स की जमीनों को सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है.


पुलिस ने बारामूला में जिन पांच आतंकियों के संपत्ति को कुर्क किया है, उनके नाम बशीर अहमद गनी, मेहराजुद्दीन लोन, गुलाम मोहम्मद, रहमान भट्ट और राशीद लोन हैं. ये सभी बारामूला के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले हैं. पाकिस्तान में बैठे इन आतंकियों की कुल मिलाकर 9 कनाल जमीन को कुर्क किया गया है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में है. आतंकियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 83 के तहत कार्रवाई हुई है. इंडियन आर्म्स एक्ट में इनके ऊपर एफआईआर भी दर्ज की गई थी. 


घाटी में फैला रहे थे आतंक


दरअसल, घाटी में दहशत फैलाने के मामले की जांच कर रही पुलिस को अपनी तफ्दीश के दौरान आतंकियों की संपत्ति के बारे में मालूम चला. इसके बाद आतंकियों की कुंडली खंगाली गई और उनके खिलाफ एक्शन लिया गया. यह ऑपरेशन आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता को दिखाता है. ये आतंकी पाकिस्तान में बैठकर आतंक फैलाने का काम कर रहे थे. बताया गया है कि वे यहां पर आने वाले आतंकियों की मदद करने का भी काम किया करते थे. 


कश्मीर में ढेर हुए जैश के तीन आतंकी


जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगलों में बुधवार (26 जून) को छह घंटे से ज्यादा समय तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े तीन आतंकवादी मार गिराए. डोडा में 11 और 12 जून को हुए दोहरे आतंकवादी हमले के बाद पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा गहन तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई. फिलहाल जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. 


यह भी पढ़ें: मारा गया कश्मीर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड? क्या बोले पाकिस्तानी