Jammu And Kashmir: जम्मू आतंकी साजिश नाकाम, भारत-पाक सीमा पर मिले IED को बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज
Jammu Kashmir News: पुलिस को गश्त के दौरान संदिग्ध बैग में 500 ग्राम के दो अलग-अलग आईडी पड़ी हुई मिली, जो अलग-अलग टाइमर के साथ सक्रिय की गई थी.
Jammu Kashmir Police: जम्मू पुलिस ने सोमवार (14 नवंबर) देर रात पाकिस्तान (Pakistan) की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. जम्मू पुलिस (Jammu Police) ने भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास फ्लाई मंडाल की पुलिस पोस्ट के पास रखें गए दो आईडी (IED) निष्क्रिय कर दिए. करीब 1 किलो की इन दोनों आईडी में अलग-अलग टाइमर लगे हुए थे. अब सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या फ्लाई मंडार पुलिस पोस्ट आतंकियों के निशाने पर थी.
खेतों में बैग में रखी गई थी आईडी
मामला सोमवार (14 नवंबर) देर शाम का है. जम्मू की अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 7 किलोमीटर दूर सतवारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले फ्लाई मंडाल गांव में, जब जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के जवान गश्त कर रहे थे तो उन्हें खेतों में एक काले रंग का बैग दिखा. क्योंकि इस समय ज्यादातर खेतों में फसल की कटाई हो चुकी है, ऐसे में काले रंग के इस बैग को थोड़ी दूर से पुलिस के जवानों ने देख लिया. इस बैग की शुरुआती तलाशी में पुलिस को कुछ शक हुआ, जिसके बाद न केवल वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे बल्कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के बम निरोधक दस्ते को भी आनन-फानन में बुलाया गया.
बैग में आईडी की पहचान होने पर बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) ने इस बैग में पड़े दोनों आईडी को नष्ट कर दिया. जम्मू कश्मीर पुलिस की माने तो यह बैग फ्लाइंग मंडल पुलिस चौकी से महज 50 से 60 मीटर की दूरी पर पड़ा था. इससे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इस बार आतंकियों के निशाने पर जम्मू की फ्लाई मंडल पुलिस पोस्ट थी.
ड्रोन से आईडी गिराने की आशंका
जम्मू कश्मीर पुलिस ने यह भी दावा किया है कि इस बैग में जो दो आईडी थी उनमें अलग-अलग टाइमर सेट थे. मतलब एक के बाद एक धमाका हो सकता था. आतंकियों की इस मंशा से इनकार भी नहीं किया जा सकता कि जैसे ही पहला धमाका होता और वहां पर भीड़ इकट्ठा होती उसके कुछ समय बाद दूसरा धमाका होता, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था. पुलिस का दावा है कि इन विस्फोटकों को पाकिस्तान ने ड्रोन (Drone) से गिराया होगा. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता.
इसे भी पढ़ेंः-