(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu Kashmir: बारामूला में महिला ने सरपंच पर लगाया रेप का आरोप, BJP से जुड़े होने के आरोपों से इनकार
Jammu Kashmir BJP: पुलिस ने कहा कि सरपंच को एक स्थानीय महिला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.
Jammu Kashmir Police: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एक महिला से बलात्कार के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े एक सरपंच को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि सरपंच को एक स्थानीय महिला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. महिला ने आरोप लगाया कि सरपंच ने उसके साथ बलात्कार किया था.
गिरफ्तार सरपंच भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़ा हुआ है. सरपंच की पहचान अब्दुल अहद डार के बेटे अली मोहम्मद डार के रूप में हुई है. वह बारामूला जिले के सोपोर के रफियाबाद क्षेत्र के रावूचा गांव का सरपंच है. हालांकि, पुलिस ने उन परिस्थितियों का जिक्र नहीं किया है जिसके तहत आरोपी ने महिला के साथ क्रूरता की.
पार्टी से सरपंच का रोई संबंध नहीं- बीजेपी
पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर डांगीवाचा थाना में प्राथमिकी संख्या 26/2023 धारा 376, 506, 109 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. हालांकि, बीजेपी ने सरपंच अली मुहम्मद से संबंध होने को खारिज कर दिया है और कहा है कि वह किसी भी तरह से बीजेपी से नहीं जुड़े हैं.
मीडिया के एक वर्ग ने गलत तरीके से रिपोर्ट किया
जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि "मीडिया के एक वर्ग ने गलत तरीके से रिपोर्ट किया है कि अली मुहम्मद बीजेपी से जुड़ा हुआ है. सभी मीडिया आउटलेट्स से अनुरोध है कि वे सूचना को सही करें और रिपोर्टिंग से पहले तथ्यों की जांच करें. गिरफ्तार सरपंच बीजेपी का सदस्य भी नहीं है"
बता दें कि सरपंच अली मोहम्मद डार को विशेष रूप से 2017 में आतंकवादी सहयोगी होने के कारण गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Heatstroke Deaths: हीट स्ट्रोक से गई जान के बाद महाराष्ट्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन, खुले में रैली के लिए टाइमिंग तय