Jammu-Kashmir पुलिस ने 2 हाइब्रिड आतंकवादी को किया गिरफ्तार, 15 अगस्त की घटना से जुड़ा है मामला
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आतंकवादी का नाम साहिल वानी (Sahil Wani) और अल्ताफ फारूक (Altaf Farooq) उर्फ आमिर है.
![Jammu-Kashmir पुलिस ने 2 हाइब्रिड आतंकवादी को किया गिरफ्तार, 15 अगस्त की घटना से जुड़ा है मामला jammu kashmir police big success 2 hybrid terrorists arrested arms and ammunition recovered Jammu-Kashmir पुलिस ने 2 हाइब्रिड आतंकवादी को किया गिरफ्तार, 15 अगस्त की घटना से जुड़ा है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/69398190887dd8f2985193e139c7f6241659593239_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hybrid Terrorists Arrested: जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के 2 हाइब्रिड आतंकवादी (Hybrid Terrorists) को गिरफ्तार किया है. आतंकियों के पास से इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आतंकवादी का नाम साहिल वानी (Sahil Wani) और अल्ताफ फारूक (Altaf Farooq) उर्फ आमिर है. इन दोनों आतंकियों ने 15 अगस्त को गोपालपोरा (Gopalpora) में अल्पसंख्यक समुदाय पर ग्रेनेड फेंकने (Grenade) की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था.
15 अगस्त की आतंकी घटना को जानिए
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में सोमवार (15 अगस्त) को आतंकवादियों ने 2 ग्रेनेड दागे थे. पुलिस ने बताया था कि आतंकियों ने एक घंटे के अंदर 2 ग्रेनेड हमले किए थे. आतंकवादियों ने पहला हमला बडगाम जिले के चदूरा में अल्पसंख्यक बस्ती में किया गया था. इस हमले में एक नागरिक करण कुमार सिंह घायल हो गया था. जबकि दूसरा हमला श्रीनगर के पुलिस नियंत्रण रुम पर किया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया था.
कुपवाड़ा में 2 हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार
इससे पहले 19 अगस्त को जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा जिले से सुरक्षाबलों (Security Forces) ने 2 हाइब्रिड (Hybrid) आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद किया. वहीं, हंदवाड़ा में 4 अगस्त को 3 हाइब्रिड आतंकवादियों (Hybrid Terrorists) को गिरफ्तार किया गया था. इन आतंकवादियों की पहचान हमपोरा के निवासी ऐजाज अहमद भट उर्फ हिलाल और सागीपोरा के रहने वाले नसीर अहमद मीर के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंः
Salman Rushdie Biography: कौन हैं सलमान रुश्दी, जिन पर न्यूयॉर्क में चाकू से हुआ हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)