Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर पुलिस (J-K Police) ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (Kupwara) से अवैध हथियारों और गोला-बारूद (Ilicit Arms And Ammunition) के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई 11 मार्च को की. पुलिस ने बताया कि शालनार हैंगनीकूट इलाके से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शूरू कर दी है.


जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि हैंगनीकूट से 2 मैगजीन और 75 राउंड के साथ एक एके 47, 10 ग्रेनेड, 26 UBGL ग्रेनेड, 8 UBGL बूस्टर, 2 फ्लेम थ्रोअर, 5 रॉकेट शेल और 3 रॉकेट बूस्टर जब्त किए गए हैं. इस मामले में विलगाम पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.


कुपवाड़ा के साथ-साथ नौशेरा से भी हथियार, नशीले पदार्थ और आईईडी की बरामदगी हुई है. भारतीय सेना ने 11 मार्च को एलओसी (LoC) के पास झंगर (नौशेरा) में सर्च अभियान चलाया था. यहां से सेना ने दो पिस्तौल, दो किलोग्राम नशीला पदार्थ और दो किलोग्राम आईईडी (IED) बरामद किया.


LeT के सहयोगी पकड़े गए


अभी चार दिन पहले ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो आतंकवादी सहयोगियों को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के कुंजर में हथियार और गोला-बारूद रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया, जिसमें दो एके 47 मैगजीन- 2 नंबर, 15 एके 47 राउंड और प्रतिबंधित लश्कर (LeT) के 20 खाली पोस्टर शामिल थे.


आर्म्स एक्ट में केस दर्ज


पूछताछ के दौरान, दोनों संदिग्धों ने खुलासा किया कि वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर (LeT) के साथ आतंकवादी सहयोगियों के रूप में काम करते हैं. पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि कुंजर और आस-पास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के इरादे से आतंकवादी सहयोगियों ने यह अवैध गोला-बारूद प्राप्त किया था. आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कुंजर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें- Farooq Abdullah Statement: 'जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग', फारूक अब्दुल्ला बोले- पहली बार हुआ जब किसी पूर्ण राज्य को बदलकर...