NIA कोर्ट से वारंट लेकर हिजबुल आतंकी के घर पहुंची पुलिस, चलाया तलाशी अभियान, जुटाए सबूत
Jammu- Kashmir Police: जम्मू कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ में एक विशेष अभियान समूह के साथ मिलकर हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी के घर की तलाशी ली.
Jammu- Kashmir Police: जम्मू कश्मीर पुलिस लगातार आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस बीच किश्तवाड़ पुलिस ने विशेष अभियान समूह (Special Operations Group) के साथ मिलकर शनिवार (10 जून) को हिजबुल मुजाहिदीन के एक्टिव आतंकवादियों में से एक के घर में तलाशी ली.
किश्तवाड़ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) की अदालत से घर की तलाशी का वारंट लिया और अभियान चलाया. एएनआई के मुताबिक पुलिस ने बताया कि हिजबुल मुजाहिदीन के सक्रिय आतंकवादी मुदस्सिर अहमद के खिलाफ पांच अलग-अलग मामले दर्ज हैं.
जुटाए गए सबूत
सीआरपीसी के अनुसार आंतकवादी के घर पर तलाशी लेना जरूरी था. उन्होंने कहा कि हमने एनआईए अदालत से घर की तलाशी वारंट मांगा जिसके बाद यह तलाशी अभियान चलाया. बताया कि सबूत रिकॉर्ड में ले लिए गए. इसके अलावा आतंकवादियों के सभी सहयोगियों पर भी मुकदमा चलाया जाएगा.
'दया या सहानुभूति नहीं दिखाई जाएगी'
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील अहमद पोसवाल ने एएनआई से बातचीत में बताया कि जांच की जा रही है. अगर जांच में कुछ पाया गया तो निश्चित रूप से उनकी संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा. कोई दया या सहानुभूति नहीं दिखाई जाएगी. तलाशी के दौरान, जब्त किए गए सबूतों की जांच की जाएगी ताकि आरोपी को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए न्यायिक के सामने खड़ा किया जा सके.
यह भी पढ़ें