Jammu-Kashmir: पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (Inter‑Services Intelligence) की एक बड़ी साजिश को बेनकाब किया है. पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल दो नाबालिग लड़कियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पाकिस्तान (Pakistan) से ही इन दोनों नाबालिग लड़कियों को झांसा देकर नशीले पदार्थों की में शामिल किया गया था. 


सुरक्षाबलों ने दसवीं कक्षा की दो लड़कियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से करोड़ों रुपए की हीरोइन बरामद की है. इन दो नाबालिग लड़कियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने पाकिस्तान के उस चेहरे को भी बेनकाब किया है, जो अपनी नापाक साजिशों को अंजाम देने के लिए छोटी-छोटी लड़कियों का इस्तेमाल कर रहा है. पुंछ के एसएसपी रोहित बकसोत्रा के मुताबिक खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू के पुंछ जिले में एक नाकाबंदी के जरिए एक लड़की के पास से करीब 400 ग्राम हेरोइन बरामद की. 


एलओसी के बिल्कुल पास है लड़की का घर 
एसएसपी रोहित बकसोत्रा ने बताया, उसका घर पुंछ में एलओसी के बिल्कुल पास है और उसके घर के पास एक और हीरोइन का पैकेट पड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि लड़की के बयान के बाद, सुरक्षाबलों ने उसकी बताई गई जगह पर तलाशी ली तो वहां उन्हें 490 ग्राम का हीरोइन का एक और पैकेट बरामद हुआ.


बकसोत्रा ने कहा, गिरफ्तार लड़की ने पुलिस के सामने यह भी कबूला है कि उसके साथ इस काम में उसकी एक और सहेली भी है, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक दोनों गिरफ्तार लड़कियां मेंढर के डेरी डबसी की रहने वाली है, जो एलओसी से सटा हुआ इलाका है. लड़कियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस जांच में जुटी है कि आखिर एलओसी के उस पार से नशे की खेप इन लड़कियों तक कैसे पहुंचाई जाती थी और इसे  लड़कियां आगे किसको देती थीं.


विदेश होना चाहते थे शिफ्ट, पैसे के लिए भतीजे और उसकी गर्लफ्रेंड ने चाची की कर दी हत्या, लूटे एक करोड़