Jammu-Kashmir: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हंदवाड़ा से 2 'हाइब्रिड आतंकवादी' गिरफ्तार, हथियार और गोला बारूद भी बरामद
Two Hybrid Terrorists Arrested: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
Jammu-Kashmir Police: आतंकियों के मंसूबे को नाकाम करने वाली एक बड़ी सफलता शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ लगी है. पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा से दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है. गिरफ्तार किए गए दोनों लश्कर मॉड्यूल का हिस्सा बताए जा रहे हैं. जिसके तीन सदस्यों को अगस्त महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था. इनकी गिरफ्तारी के जरिए ही जम्मू कश्मीर पुलिस दो हाइब्रिड आंतकियों तक पहुंची. इनकी पहचान एजाज अहमद भट उर्फ हिलाल और नसीर अहमद मीर के रूप में हुई है.
हंदवाड़ा पुलिस ने बताया कि 4 अगस्त 2022 को पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दलों के साथ हंदवाड़ा में 3 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे. थाना हंदवाड़ा में एफआईआर संख्या 213/2022 यू/एस 13 यूएपीए और 7/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ. इसके बाद पुलिस ने इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी. एसएसपी हंदवाड़ा शीमा कस्बा ने कहा, ‘जांच के दौरान विकसित किए गए सुरागों के आधार पर दो और व्यक्तियों की भूमिका उग्रवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश में सामने आई. यह दो व्यक्ति एजाज अहमद भट उर्फ हिलाल और नसीर अहमद मीर हैं.’ दोनों को आज कड़े प्रयासों के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खुलासे के आधार पर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.
दोनों आतंकवादियों से पुलिस ने यह की बरामदगी
जम्मू कश्मीर पुलिस ने दोनों आंतकवादियों एजाज अहमद भट उर्फ हिलाल और नसीर अहमद मीर से 2 पिस्टल, 4 पिस्टल मैगजीन और 58 पिस्टल राउंड के साथ 6 ग्रेनेड बरामद किये हैं. इस लश्कर मॉड्यूल की अन्य गतिविधियों को उजागर करने के लिए पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. पुलिस पकड़े गए आंतकियों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें
Delhi: हवाला कारोबारी दिल्ली से गिरफ्तार, लश्कर-ए-तैयबा और अल-बद्र के आतंकियों को फंडिंग का आरोप