Reasi Terror Attack: रियासी हमले में पकड़े गए हकीमदीन ने आतंकियों को 6 हजार रुपए में दिया था घर, रास्ता दिखाने में भी की थी मदद
Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी आतंकी हमले के मामले में हकीमदीन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, वह आतंकवादियों के लिए गाइड के रूप में काम करता था.
Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर पिछले दिनों हुए आतंकी हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने रियासी आतंकी हमलों के आतंकियों के मददगार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने आतंकियों को कई बार पनाह दी थी और उनके गाइड के रूप में काम किया था. फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की रियासी पुलिस ने रियासी आतंकी हमले के मामले में हकीमदीन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, वह आतंकवादियों के लिए गाइड के रूप में काम करता था और 6000 रुपये में उन्हें शरण देता था.
आतंकियों के मददगार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में रियासी जिले की एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि तीर्थयात्रियों की बस पर 9 जून को आतंकवादी हमला रियासी से एक आतंकवादी के सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. जो कि हकीमदीन पुत्र माखन, 45 साल राजौरी का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने आतंकवादियों को भोजन और घर दिलवाने में मदद की थी. एसएसपी ने बताया कि आरोपी हकीमदीन को राजौरी से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने आतंकी के सहयोगी के पास से 6000 रुपये बरामद किए गए हैं.
J&K's Reasi Police has arrested one Hakimdeen in Reasi terror attack case. As per the police, he worked for the terrorists as guide and gave them shelter for Rs 6000. pic.twitter.com/WBcNwuJ0mz
— ANI (@ANI) June 19, 2024
जंगलों के रास्ते हमले की जगह पर पहुंचाने में की थी मदद- SSP
एसएसपी मोहिता शर्मा ने आगे बताया कि फिलहाल, तीर्थयात्रा सुचारू रूप से चल रही है. उन्होंने कहा कि बस पर हमला करने वाले सभी पाकिस्तानी आतंकवादी तीन बार आरोपी हकीमदीन के घर आए और उसने उन्हें जंगलों के रास्ते हमले की जगह तक पहुंचाने में आतंकियों की मदद की थी.
NIA कर रही मामले की जांच-पड़ताल
दरअसल, 9 जून यानि कि रविवार को रविवार की शाम को कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही 53 सीटों वाली बस पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी. इस दौरान बस में सवार 9 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, 41 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. फिलहाल, इस मामले की छानबीन राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Birthday: राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में मनाया बर्थडे, खरगे ने हाथ पकड़कर कटवाया केक