श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहे पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना जिले बिजबेहरा इलाके में हुई.
उन्होंने कहा कि निरीक्षक मोहम्मद अशरफ भट को बिजबेहरा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. भट फिलहाल पुलवामा जिले के लेथपुरा में पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में तैनात थे.