Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में पुलिस ने रविवार को बरामद किए गए 15 किलोग्राम के इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को निष्क्रिय कर दिया. पुलिस ने बताया कि सोमवार को बसंतगढ़ इलाके में बेलनाकार आकार का आईईडी, 300-400 ग्राम आरडीएक्स, सात 7.62 मिमी कारतूस और पांच डेटोनेटर बरामद किए गए थे. इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रखा गया था, जिसे बरामद कर लिया गया और एक बड़ी आतंकी योजना टल गई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आईईडी को मंगलवार को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की विस्फोटक के साथ एक कोडेड शीट और एक लेटर पैड पेज भी बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक बसंतगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
देखें वीडियो
एसडीपीओ, डॉ. भीष्म दूबे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की बसंतगढ़ के जंगल में हथियारों का जखीरा छिपा कर रखा गया है. इसी के आधार पर रविवार को पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था और पुलिस की तीन टीमें खंडारा का जंगल खंगालने के लिए भेजी गईं थीं.
सर्च अभियान के दौरान शाम करीब छह बजे एक टीम को हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ. जखीरे में 15 किलो आईईडी, 400 ग्राम आरडीएक्स, 7.6 एमएम के सात कारतूस, पांच डेटोनेटर, एक कोडेड शीट, प्रतिबंधित आतंकी संगठन एलईटी का एक लेटर पैड का पेज बरामद किया गया था.
विस्फोटकों का जखीरा बरामद
सूत्रों के अनुसार बरामद किया गया जखीरा पुराना प्रतीत हो रहा है जिसे टाट में लपेट कर छिपाया गया था. सामान में एक फोटो भी मिला है, जिसमें दो आतंकी हथियारों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. पुलिस इस फोटो के आधार पर इन आतंकियों का पता लगाने में जुट गई है. वहीं, पुलिस ने बसंतगढ़ के ही एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है, हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: शत्रु संपत्तियां : 'कुबेर के इन खजानों' पर भारत में विवाद की लंबी फेरहिस्त, जानिए क्या है ये मुद्दा?