Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में चार पुलिसकर्मियों की पिटाई का मामला सामने आया है. समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) के मुताबिक, सेना के जवानों ने चार पुलिसकर्मियों की कथित रूप से पिटाई की. अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी. 


अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में पुलिसकर्मियों को चोटें आईं हैं. अधिकारियों के मुताबिक, कुपवाड़ा पुलिस थाने में तैनात विशेष पुलिस अधिकारी रईस खान, इम्तियाज मलिक और सिपाही सलीम मुश्ताक और जहूर अहमद को मंगलवार (28, मई) देर रात सौरा स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल (एसकेआईएमएस) में भर्ती कराया गया है.


पिटाई से पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर


अधिकारियों ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर बताई जा रही है. सेना के एक अधिकारी की अगुवाई में एक टीम थाने में कथित रूप से घुसी और पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के अधिकारियों ने मामले पर चुप्पी साध रखी है.


पुलिसकर्मियों को क्यों पीटा?


सूत्रों ने बताया कि पुलिस दल ने एक मामले की जांच के सिलसिले में कुपवाड़ा के बटपोरा इलाके में सेना के एक जवान के घर पर कथित रूप से छापा मारा था. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के इस कदम से सेना की स्थानीय इकाई में कथित रूप से गुस्सा था, जिसके बाद वे थाने में घुसे और उन्होंने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी.


मामले पर क्या बोली सेना?


श्रीनगर में सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है. हालांकि, सेना ने पुलिस और सैन्य कर्मियों के बीच विवाद और पुलिस कर्मियों की पिटाई के बारे में खंडन गलत और निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों और स्थानीय सेना इकाई के बीच एक ऑपरेशनल मामले पर मामूली मतभेदों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है.


यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी सीमा से घुसपैठ कर रहे लश्कर के 5 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मिली बड़ी कामयाबी