(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बांदीपोरा में फरार आतंकी इरफान अहमद भट की प्रापर्टी सीज
Jammu Kashmir: JK पुलिस आतंकी संगठनों और उनके मददगारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच पुलिस ने फरार आतंकवादी इरफान अहमद भट की प्रॉपर्टी सीज की है.
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर पुलिस आतंकी समूहों और आतंकी वित्तपोषण के खिलाफ लगातार बड़ा अभियान छेड़े हुए है. इसके तहत पुलिस आतंकियों और उनके मददगारों की कमर तोड़ने के लिए उनकी प्रॉपर्टी को सीज करने का काम भी जोर-शोर कर रही है. इस बीच जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार (6 दिसंबर) को नॉर्थ कश्मीर के बांदीपोरा जिले (Bandipora District) के एक फरार आतंकवादी की संपत्ति कुर्क की है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह जमीन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी इरफान अहमद भट के परिवार की है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से उसको पहले ही भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. इरफान लश्कर का सक्रिय आतंकवादी है. सूत्रों ने बताया कि उसका भाई भी 2000 में पाकिस्तान में घुसपैठ कर गया था और वहां रहकर आतंकी संबंधों का संचालन करता था.
प्रॉपर्टी को 'आतंकवाद की प्रक्रिया' में किया कैटेगराइज
बांदीपोर पुलिस के अनुसार,अष्टांगू गांव में खसरा संख्या 1441 के तहत 14 मलरा भूमि जो पहले आरोपी के पिता मुख्तियार अहमद भट के नाम पर पंजीकृत थी, इसको अब 'आतंकवाद की प्रक्रिया' के अंतर्गत कैटेगराइज किया गया है.
इन धाराओं में कुर्क की गई है संपत्ति
उन्होंने यह भी कहा कि संपत्ति को बांदीपोरा पुलिस स्टेशन में दर्ज 23 यूए (पी) अधिनियम 4 अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 43/2022 के तहत कुर्क किया गया है. सूत्रों ने आगे कहा, "निर्दिष्ट प्राधिकारी की जानकारी के बिना भूमि को हस्तांतरित नहीं किया जा सकता और न ही उसे पट्टे पर दिया जा सकता है."
पुलिस ने अनंतनाग जिले में भी की थी कार्रवाई
गौरतलब है कि इस साल जून माह में भी जम्मू कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में भी इस तरह की बड़ी कार्रवाई की थी. पुलिस ने जिले के दानवाथपोरा कोकेरनाग इलाके में आतंकवादियों की मदद करने वाले एक सहयोगी के निर्माणाधीन घर को कुर्क कर दिया था.
आतंकी सहयोगी मोहम्मद इशाक मलिक का घर भी किया था कुर्क
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि यूए(पी) अधिनियम के तहत कोकेरनाग पुलिस की जांच के दौरान एक निर्माणाधीन आवासीय घर पाया गया. इस घर का इस्तेमाल आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कर रहे थे. यह घर दानवाथपोरा कोकेरनाग निवासी आतंकी सहयोगी मोहम्मद इशाक मलिक का था.
ये भी पढ़ें: Lashkar-e-Taiba Terror: श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार-गोला बारूद बरामद