J&K Police: जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) अपनी हथियार प्रणाली में जल्द अत्याधुनिक ‘जेन शूटएज’ कॉर्नर शॉट पिस्तौल को शामिल करेगी और कंपनी के अधिकारियों के अनुसार इनमें से 100 पिस्तौल की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि पिस्तौल का उपयोग करने वाला व्यक्ति छिपकर और दीवारों के ऊपर से गोलियां चला पाएगा.
सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि यह आधुनिक हथियार आतंकवाद विरोधी अभियान के दलों के सदस्यों को आतंकवादियों से सीधी गोलाबारी के संपर्क में आने से बचाएगा, जो कि ज्यादातर कश्मीर में भीड़भाड़ वाले और आबादी वाले इलाकों में होता है.
कितनी पिस्तौल खरीदने का आर्डर देगी जम्मू-कश्मीर पुलिस ?
जेन टेक्नोलॉजीज के सीनियर मैनेजर सेल्स बलजीत सिंह ने बताया कि हाल में जम्मू कश्मीर पुलिस ने हमसे ऐसी 100 पिस्तौल (खरीदने) के लिए एक ऑर्डर दिया है.’’ सुरक्षा अभियान के दौरान आने वाली चुनौतियो से निपटने में नयी अत्याधुनिक तकनीकों की पहचान के लिए जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में भारतीय सेना द्वारा आयोजित दो दिवसीय नॉर्दर्न टेक सिम्पोजियम में जेन टेक्नोलॉजीज द्वारा हथियार प्रणाली को प्रदर्शित किया गया था. इसका समापन रविवार को हुआ.
दिल्ली पुलिस के पास कब पहुंचेगा ये अधिकार ?
बलजीत सिंह सिंह ने कहा कि इसका निर्माण चल रहा है और अगले दो से तीन महीने की अवधि में इसे पुलिस बल को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने इसे हासिल कर लिया है.’’ कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि ‘शूटएज’ पिस्तौल अंधेरे और कम रोशनी की स्थिति में सटीक निशाना लगाने में मदद करती है और खड़े होने, घुटने टेकने, लेटने की स्थिति में भी गोलीबारी करने में सक्षम बनाती है.
उन्होंने कहा कि करीबी मुकाबले या गुप्त संचालन के लिए इसे एक पिस्तौल जैसे कि ग्लॉक 17, ग्लॉक 19 या 9एमएम ब्राउनिंग के साथ फिट किया जा सकता है. 1993 के बाद से जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड दुनिया भर में रक्षा और सुरक्षा बलों के लिए अत्याधुनिक युद्ध प्रशिक्षण और ड्रोन रोधी यंत्रों का विकास और निर्माण करता है.
डॉलर के मुकाबले रुपया अपने अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज