(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू-कश्मीर: कारगिल में पुलिसकर्मी की बहादुरी, नदी की तेज धार में फंसी महिला को बचाया
महिला की जान बचाने के लिए तुरंत मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोगों को बुलाया गया, उन्होंने उफनते पानी में रस्सी और एक सीड़ी की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. अगर थोड़ी भी देर होती तो नदी के पानी के तेज़ बहाव में महिला किसी भी समय बह सकती थी.
कारगिल: जम्मू-कश्मीर के कारगिल में एक पुलिसकर्मी की बहादुरी का वीडियो सामने आया है. यहां नदी की तेज धार में फंसी एक महिला को पुलिसकर्मी ने बहुत ही बहादुरी के साथ डूबने से बचाया. घटना रविवार की है जब यह महिला सुरु नदी के बीच कपडे धो रही थी और अचानक से नदी में पानी का स्तर बढ़ गया और महिला नदी के बीचों बीच फंस गई.
रस्सी और एक सीड़ी की मदद से महिला को बचाया गया
इसके बाद महिला की जान बचाने के लिए तुरंत मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोगों को बुलाया गया, उन्होंने उफनते पानी में रस्सी और एक सीड़ी की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. अगर थोड़ी भी देर होती तो नदी के पानी के तेज़ बहाव में महिला किसी भी समय बह सकती थी.
महिला को नहीं थी डैम के दरवाजे खुलने की जानकारी
घटना के बाद स्थानीय पुलिस का कहना है कि सुरु नदी के ऊपर बने इक़बाल पनबिजली घर के डैम की सफाई के लिए डैम के दरवाज़े खोले गए थे और इस बारे में पहले से अलर्ट भी जारी किया गया था, लेकिन महिला को इस बात की जानकारी नहीं थी.
यह भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर: वियन गांव के लिए नहीं है कोई सड़क, फिर भी रिकॉर्ड 4 घंटे में हुआ पूरे गांव का टीकाकरण