जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को आतंकी हमले में 4 जवान शहीद हो गए, जबकि तीन घायल हुए हैं. आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन के लिए सुरनकोट जा रहे सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया. आतंकियों ने धत्यार मोड़ पर अचानक से सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों ने इस दौरान जवाबी कार्रवाई भी की. अधिकारियों ने आतंकियों और जवानों के बीच आमने-सामने की लड़ाई होने की भी आशंका जताई है. आतंकी इस हमले को अंजाम देने के बाद सुरक्षाबलों के हथियार भी उठाकर ले गए. पहले 5 जवानों के शहीद होने की जानकारी सामने आई थी. हालांकि, सेना ने बयान जारी कर बताया कि चार जवान शहीद हुए हैं, जबकि तीन जख्मी हैं.


मुठभेड़ के दौरान क्या क्या हुआ?


दरअसल, सुरक्षाबलों के कुछ जवान दो वाहनों से पुंछ के सुरनकोट जा रहे थे. यहां सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी. शाम करीब पौने चार बजे जवान जब एक ट्रक और एक जिप्सी से जा रहे थे, तभी आतंकियों ने ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर फायरिंग कर दी. 


- जवानों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान 4 जवान शहीद हो गए, अन्य दो घायल हए हैं. अधिकारियों ने आतंकियों और जवानों के बीच आमने-सामने की लड़ाई होने की संभावना से इनकार नहीं किया. अधिकारियों के मुताबिक, सैनिकों पर हमला करने के बाद आतंकी उनके हथियार लेकर चले गए.


- हमले वाली जगह से दो जवानों के शव क्षत विक्षत हालत में मिले. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस हमले की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली. 


- घटनास्थल से कुछ व्यथित करने वाली तस्वीरों और वीडियो सामने आए हैं. इनमें सड़क पर पड़ा खून, सैनिकों के टूटे हुए हेलमेट और सेना के दो वाहनों के टूटे हुए शीशे दिखाई दे रहे हैं.







 
घात लगाकर हमले को अंजाम देता है PAFF 


PAFF पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा है. यह 2019 के बाद से चर्चा में आया.  इस संगठन ने जम्मू कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है. PAFF के आतंकी इसी तरह से छिपकर हमले को अंजाम देते हैं. इसी साल जनवरी में गृह मंत्रालय ने PAFF पर बैन लगाया था. इसी साल अप्रैल में भाटा धुरियन के जंगलों में सेना के एक वाहन पर घात लगाकर आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में 5 जवान शहीद हुए थे. इस हमले में भी PAFF आतंकी शामिल थे. 


Hybrid आतंकी, घात लगाकर हमला... 5 जवानों की शहादत की जिम्मेदारी लेने वाला PAFF 2019 से खेल रहा खूनी खेल


पुंछ-राजौरी में दो साल में 34 जवान शहीद



  • 21 दिसंबर 2023: पुंछ में दो वाहनों पर हमले में 5 जवान शहीद

  • 22-23 नवंबर 2023: राजौरी में मुठभेड़ के दौरान 2 कैप्टन समेत 5 शहीद

  • 13 सितंबर: राजौरी में 1 जवान शहीद

  • 5 मई: राजौरी में IED ब्लास्ट में 5 पैरा कमांडो शहीद

  • 20 अप्रैल: पुंछ में घात लगाकर आतंकियों ने हमला किया, 5 जवान शहीद

  • 11 अगस्त 2022: राजौरी में आर्मी कैंप पर हमले में 5 जवान शहीद

  • 14 अक्टूबर 2021: मेंधर में एक JCO समेत 4 जवान शहीद

  • 11 अक्टूबर 2021: पुंछ के सुरनकोट में एक JCO समेत 5 जवान शहीद