LoC से सटे इलाकों में युवाओं की तकदीर बदलने में जुटी सेना, पढ़े-लिखे नौजवानों को दे रही आर्मी में भर्ती होने की ट्रेनिंग
सेना एलओसी से सटे इलाकों में रह रहे उन युवाओं के सपनों को पंख दे रही है, जो युवा आगे चलकर भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं.
पुंछ: एलओसी पर तैनात सेना ने जहां जम्मू में एक तरफ पाकिस्तान की हर नापाक साजिश पर नजर रखी हुई है, वहीं अब सेना इस इलाके में रहे युवाओं की तकदीर बदलने में जुटी है. सेना सीमावर्ती इलाकों में रह रहे पढ़े-लिखे युवाओं की मदद के लिए उन्हें सेना में भर्ती होने के लिए ज़रूरी गुर सिखा रही है.
जम्मू के पुंछ जिले में एलओसी के साथ सटे हुए इलाकों में सेना के जवान यहां के युवाओं को कसरत करना सिखा रहे हैं. दरअसल सेना यहां पर न केवल दुश्मन की हर नापाक साजिश पर नजर बनाए हुए है, बल्कि यहां के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए भी लगातार काम कर रही है. सेना ने इस इलाके में रह रहे युवाओं के भविष्य को संवारने का काम भी शुरू किया है.
सेना एलओसी से सटे इलाकों में रह रहे उन युवाओं के सपनों को पंख दे रही है, जो युवा आगे चलकर भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं. दरअसल भारतीय सेना ने एलओसी के साथ लगे इलाकों में ऐसे युवकों की पहचान की है, जो पढ़े लिखे हैं और जो सेना में भर्ती होने की इच्छा रखते हैं.
दूरदराज का इलाका होने के कारण यहां के युवाओं के लिए सुविधाओं का हमेशा से अभाव रहा है और ऐसे में अब सेना आगे चलकर इन युवाओं की मदद के लिए सामने आई है. सेना ऐसे युवाओं को न केवल सेना में भर्ती होने के लिए जरूरी फिजिकल ट्रेनिंग दे रही है, बल्कि उन्हें रिटेन एग्जाम पास करने के लिए भी प्रशिक्षण दे रही है.
सेना की मदद से यहां के युवा काफी खुश हैं. इन युवाओं का कहना है कि पहले उन्हें सेना में भर्ती होने के लिए जरूरी प्रशिक्षण करने के लिए जम्मू जाना पड़ता था, लेकिन अब सेना के इस कदम से उन्हें घर में बैठकर ही न केवल सेना में भर्ती होने के लिए जरूरी फिजिकल एजुकेशन मिल रही है, बल्कि वह रिटेन के लिए भी तैयारी कर रहे हैं. इन सब लोगों का दावा है कि वह आगे चलकर सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी 16 जुलाई को महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु समेत इन राज्यों के CMs के साथ करेंगे कोरोना के हालात पर बैठक