Jammu Kashmir: छात्रों से स्कूल में सिलेंडर उठवाने के मामले ने पकड़ा तूल, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
Jammu Kashmir News: अधिकारियों ने कहा कि बच्चों की वायरल वीडियो की जांच की जाएगी उसके बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी.
Jammu Kashmir School Students: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ जिले (Poonch District) में स्कूल के छात्रों (Students) से घरेलू सिलेंडर (Domestic Cylinder) उठवाने के मामले के तूल पकड़ने के बाद अधिकारियों ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि वे एक ऐसे वीडियो की जांच कर रहे हैं जिसमें एक पहाड़ी पर स्थित अपने स्कूल में छात्रों को कथित तौर पर एक घरेलू सिलेंडर ले जाते हुए दिखाया गया है. अधिकारियों ने इस बात का आश्वासन दिया है कि अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि छात्रों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राजकीय विद्यालय अपर भाटीधर, मेंढर के छात्र एक संकरे रास्ते से होकर गुजरते हुए मार्ग में कई बाधाओं को पार करते हुए हरे-भरे खेतों के बीच एलपीजी सिलेंडर को रस्सी से खींचने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो हुआ वायरल
एक स्थानीय नागरिक ने इसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. साथ ही यह वीडियो साझा करने वाले व्यक्ति ने स्कूल प्रबंधन (School Managment) से सवाल किया कि छात्रों से इस तरह का काम क्यों कराया जा रहा है? वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स इसपर तरह-तरह के कमेंट करने लगे. कई यूजर्स ने स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रों के साथ इस व्यव्हार की कड़ी आलोचना की है. छात्रों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान लेने का फैसला किया.
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
प्रशासन की ओर से इस वीडियो की सत्यता की जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि पहले इस वीडियो की जांच की जाएगी उसके बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो कानून के अनुसार उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः-