Poonch Terror Attack: जम्मू के पुंछ जिले में गुरुवार (20 अप्रैल) को आतंकियों ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाते हुए फायरिंग की साथ ही ग्रेनेड भी दागे जिसमें राष्ट्रीय राइफल्स के 5 जवान शहीद हो गए. इस हादसे पर जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अब इस हमले की जांच में निर्दोष लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा. अब्दुल्ला के इस बयान की भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने निंदा करते हुए समुदायों के बीच मदभेद पैदा करने का आरोप लगाया. 


बीजेपी ने कहा, जनता नेशनल कांन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के बुरे इरादों को समझते हैं. ये ऐसे गंभीर मामले का दुरुपयोग कर समुदायों के बीच मदभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता (Kavinder Gupta) ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, "अब्दुल्ला ने जांच एजेंसियों पर पुंछ आतंकवादी हमले की जांच के नाम पर आम लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, फारूक को जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए जांच में शामिल होने के लिए कहना चाहिए."


फारूक अब्दुल्ला का ये बयान.... - कविंदर गुप्ता


कविंदर गुप्ता ने आगे कहा, फारूक अब्दुल्ला का ये बयान अस्वीकार्य है. ये जांच में बाधा डाल सकता है. दरअसल, फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार (23 अप्रैल) को पुंछ आतंकी हमले को सुरक्षा चूक करार दिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, सुरक्षा बल 'निर्दोष लोगों को परेशान कर रहे हैं और उन्हें हिरासत में ले रहे हैं.' 


इलाके में एक बड़ा अभियान शुरू


दरअसल, जम्मू के राजौरी में सेना के एक वाहन पर हुए आतंकवादी हमले में पांच जवान शहीद हो गए जिसके बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में एक बड़ा अभियान शुरू किया गया. हमलावरों के बारे में सुराग खोजने के लिए कुछ लोगों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है.


यह भी पढ़ें.


Amritpal Singh Arrest: ISI से रिश्ते, पंजाब में हिंसा का प्लान, जानें अमृतपाल सिंह के खिलाफ NSA क्यों लगाया गया