Kashmir Killings: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने की सब इंस्पेक्टर की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली
Pulwama: कश्मीर में पिछले एक महीने में आतंकियों ने ऐसी कई हत्याओं को अंजाम दिया है. इस बार सब इंस्पेक्टर को अपना निशाना बनाया.
Kashmir Killings: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक और हत्या को अंजाम दिया है. इस बार पुलवामा में एक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आतंकियों ने घर में घुसकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. सब इंस्पेक्टर फारूख अहमद मीर को आतंकियों ने निशाना बनाया, जो घर पर मौजूद थे. बताया गया है कि घर से उनका अपहरण कर पास के ही खेत में ले जाकर गोली मार दी गई. दो से तीन आतंकियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर फारूख अहमद मीर आईआरपी की 23वीं बटालियन से थे और फिलहाल सीटीसी लेथिपोरा में तैनात थे.
टारगेट किलिंग को लेकर बढ़ी चिंता
इस घटना के पीछे किस संगठन का हाथ है, फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि देर रात ये घटना हुई है. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है, उससे एक बार फिर टारगेट किलिंग को लेकर चिंता बढ़ने लगी है. क्योंकि पिछले एक महीने में आतंकियों ने कई आम नागरिकों की ऐसे ही गोली मारकर हत्या की थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों की कोशिशों से कुछ दिनों तक ये सिलसिला थमा, लेकिन अब एक सब इंस्पेक्टर की हत्या के बाद पुलिस और सेना के लिए चुनौती और ज्यादा बढ़ गई है.
बता दें कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट चलाया है, जिसके तहत अब तक सैकड़ों आतंकियों को ठिकाने लगाया जा चुका है. कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग के बाद भी सेना ने ऐसे ही कई ऑपरेशन चलाए, जिनमें कई आतंकियों को मार गिराया गया है.
ये भी पढ़ें.-
Agnipath Scheme: जानिए कब बना 'अग्निपथ स्कीम' का प्लान, इस स्टडी पर तैयार हुआ खाका