Jammu Kashmir Attack: जम्मू कश्मीर में गैर स्थानीय नागरिक पर फिर हमला, पंजाब का रहने वाला है शख्स
पीड़ित की पहचान सोनू शर्मा के रूप में हुई है जो पंजाब के पठानकोट का रहने वाला है. स्थानीय लोगों ने उसे पुलवामा के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक और स्थानीय नागरिक पर हमला हुआ है. आतंकवादियों ने पुलवामा के यादेर में एक गैर स्थानीय ड्राइवर पर गोली चलाई. पीड़ित की पहचान सोनू शर्मा के रूप में हुई है, जो पंजाब के पठानकोट का रहने वाला है. स्थानीय लोगों ने उसे पुलवामा के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
घाटी में इन दिनों गैर स्थानीय लोगों पर हमलों की संख्या बढ़ी है. हाल ही में श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन के नजदीक आतंकियों ने धमाके को अंजाम दिया. इस धमाके में एक ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई. पुलिस ने बताया था कि विस्फोट उस समय हुआ जब जम्मू जिले की रजिस्ट्रेशन नंबर वाली वैन के ड्राइवर ने पार्किंग क्षेत्र के पास वाहन का पिछला दरवाजा खोला था. इस हमले की जिम्मेदारी जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से संबद्ध संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली थी. टीआरएफ ने कहा कि हमले में मैग्नेटिक आईईडी का इस्तेमाल किया गया है.
हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में तेजी देखी गई है. वहीं सुरक्षाबलों ने 6 अप्रैल को ही दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों अंसार गजवतुल हिंद और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की पहचान अंसार गजवतुल हिंद के सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर के उमर तेली उर्फ तल्हा के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि दोनों इस साल की शुरुआत में श्रीनगर के खोनमोह इलाके में एक सरपंच की हत्या सहित कई अन्य आतंकी मामलों में वांछित थे. अधिकारी के मुताबिक, दोनों आतंकवादियों ने हाल ही में त्राल में अपना ठिकाना बना लिया था.
ये भी पढ़ें- 'सरकारी स्कूलों के छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में 7.5 फीसदी आरक्षण मिलता रहेगा', मद्रास हाईकोर्ट का फैसला