Pulwama Encounter में मारा गया एक और आतंकी, सुरक्षाबलों ने किया 2 दहशतगर्दों का सफाया, दो AK-47 बरामद
गुरुवार को पुलिस ने कहा कि पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में जारी मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया है.
![Pulwama Encounter में मारा गया एक और आतंकी, सुरक्षाबलों ने किया 2 दहशतगर्दों का सफाया, दो AK-47 बरामद Jammu Kashmir Pulwama encounter two terrorists killed who was involved in attacks on migrant labourers Pulwama Encounter में मारा गया एक और आतंकी, सुरक्षाबलों ने किया 2 दहशतगर्दों का सफाया, दो AK-47 बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/0bf63feb0cd27f68493331afeeefb0c3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसे लेकर पहले सूचना मिली कि मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया है. हालांकि, गुरुवार को पुलिस ने कहा कि पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में जारी मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया है. ऐसे में कुल दो दहशतगर्दों को मार गिराया गया है. इनके पास से दो एके 47 राइफल बरामद की गई हैं.
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि 'जारी मुठभेड़ के दौरान एक और आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है. मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान स्थानीय आतंकवादी एजाज हाफिज और शाहिद अयूब के रूप में की गई है. आतंकियों के पास से दो AK47 राइफलें बरामद हुई हैं. दोनों अल बद्रे संगठन से ताल्लुक रखते थे.'
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि 'मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादी मार्च-अप्रैल 2022 के महीने के दौरान जिले में बाहर से आए मजदूरों पर हुए कई हमलों में शामिल थे.'
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार के अनुसार, 'जैश-ए-मोहम्मद (JeM) संगठन के एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित दो-तीन आतंकवादियों को घेरा गया.' नागरिकों की निकासी के कारण ऑपरेशन बीच में रोक दिया गया था.
हाल ही में मारे गए थे तीन आतंकवादी
इससे पहले हाल ही में रविवार (24 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में ही सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक डिप्टी कमांडर सहित तीन आतंकवादियों मार गिराया गया था. पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी थी.
बताया गया था कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान आरिफ अहमद हजार उर्फ रेहान (लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर बासित का डिप्टी), अबू हुजैफा उर्फ हक्कानी (पाकिस्तानी आतंकवादी) और श्रीनगर के खानयार निवासी नतीश वानी उर्फ हैदर के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)