Jammu Kashmir: 15 अगस्त से पहले कश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम- 2 आतंकी ढेर, शहीद जवानों को आज दी जाएगी अंतिम विदाई
Rajouri Attack: राइफल मैन मनोज कुमार भाटी (Rifleman Manoj Kumar) का पार्थिव शरीर को फरीदाबाद लाया जाएगा. दस महीने पहले ही शहीद मनोज कुमार भाटी शादी के बंधन बंधे थे.
Jammu Kashmir Rajouri Attack: 15 अगस्त से पहले हमारे वीर जवानों ने घाटी में बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. आतंकियों के मंसूबे के नाकाम करने में तीन जवान शहीद हो गए. हमले में राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले सेना के सूबेदार राजेद्र प्रसाद (Subedar Rajendra Prasad) शहीद हो गए, तमिलनाडु के मदुरै जिले के राइफलमैन लक्ष्मण डी (Rifleman Lakshmanan D) और हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) के रहने वाले राइफलमैन मनोज कुमार भाटी (Manoj Kumar) ने देश की सुरक्षा के लिए जान कुर्बान कर दी.
राइफल मैन मनोज कुमार का पार्थिव शरीर को फरीदाबाद लाया जाएगा. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है. शहादत की खबर ने पिता की कमर तोड़ दी. शहीद जवान की हाल में ही शादी हुई थी.
10 महीने पहले ही हुई थी मनोज की शादी
बताया जा रहा है कि दस महीने पहले ही शहीद मनोज कुमार भाटी शादी के बंधन बंधे थे. अगले महीने पिता बनने वाले थे, लेकिन पिता बनने से पहले ही देश की सेवा करते हुए कुर्बान हो गए. पति की मौत की खबर से पत्नी सदमे में है. कल सुबह 7 बजे पिता से बात हुई थी. एक घंटे बाद मनोज की शहादत की खबर आ गई. मनोज कुमार भाटी सिर्फ 26 साल के थे. साल 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. राइफल मैन के पद पर तैनात थे. चार भाई बहनों में मनोज कुमार भाटी सबसे छोटे थे.
शहीद जवानों पर गर्व
गांव वाले भी बताते हैं कि मनोज काफी मिलनसार थे. ग्रामीणों को मनोज कुमार भारी पर काफी गर्व है कि उन्होंने आतंकवादियों का मार गिराया और देश के सुरक्षा के लिए खुद को कुर्बान कर दिया. उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया गया है. ग्रामीणों का कहना था कि मनोज ने अपने मां बाप का नाम, गांव का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया है.
शहीद जवानों को अंतिम विदाई
बता दें कि बुधवार की देर रात जम्मू के राजौरी सेक्टर (Rajouri Sector) के परगल आर्मी कैंप पर आतंकी (Terrorists Attack) हमला हुआ था. सेना के 3 जवान शहीद हो गए थे, उनमें मनोज कुमार भाटी भी शामिल थे. वीर जवानों ने दो आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया था. शहीद के पार्थिव शरीर को आज फरीदाबाद के शाहजहांपुर गांव लाया जाएगा, जहां उन्हे अंतिम विदाई दी जाएगी. राजौरी हमले में शहीद सूबेदार राजेंद्र भांभू के पार्थिव शरीर को भी आज राजस्थान के झुझुनू लाया जाएगा. राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Pakistan: पाकिस्तान में मंदिर से 8 मूर्तियां और गदा चोरी, कबाड़ में बेचा, 4 गिरफ्तार