Reasi Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले में नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए. इसको लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले के बाद हालात का जायजा लिया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कई सवाल उठाए. साथ ही पुलिस ने कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है. इसके अलावा प्रत्यक्षदर्शियों ने हमले के बारे में भयावह विवरण साझा करते हुए कहा कि कुछ भी करने का मौका नहीं मिला, दस बड़ी बातें-
1. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार (9 जून) की शाम आतंकवादियों ने यूपी के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी. इस घटना में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं. रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने यह जानकारी दी.
2. मोहिता शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादियों ने घात लगाकर शिव खोड़ी से कटरा के लिए रवाना हुई बस पर गोलीबारी की. चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई. उन्होंने आगे कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है. मौके पर पहुंचे रियासी के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं.
3. स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों की मदद की. एक जीवित बचे व्यक्ति ने बताया कि कैसे बस पर 25 से 30 गोलियां चलाई गईं, उसके बाद बस खाई में गिर गई. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने लाल रंग का मफलर पहने एक नकाबपोश हमलावर को बस पर गोलीबारी करते देखा था.
4. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के संतोष कुमार ने बताया, ‘‘मैं बस चालक के बगल में बैठा था और वाहन घने जंगलों से नीचे की ओर आ रहा था, तभी मैंने देखा कि सेना जैसे कपड़े पहने और काले कपड़े से अपना चेहरा व सिर ढके एक व्यक्ति बस के सामने आया और उसने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.’’
5. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, '' जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में हुए बस हादसे के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है, जिसमें कई तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.''
6. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें स्थिति पर लगातार नजर रखने और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया है और हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
7. अमित शाह ने भी कहा कि जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की घटना से बहुत दुखी हूं. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल और डीजीपी से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली. इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कायराना हमला अत्यंत दु:खद है. मेरी ओर से दिवंगत पुण्यात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.”
8. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘‘जब पीएम मोदी और उनकी एनडीए सरकार शपथ ले रही है और कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत में हैं, उसी समय तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में कम से कम 10 भारतीयों की जान चली गई.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘मोदी (अब राजग) सरकार द्वारा शांति और सामान्य स्थिति बहाली का सारा प्रचार खोखला है. भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है.’’
9. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवादी हमला बेहद दुखद है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, '' ‘‘यह शर्मनाक घटना जम्मू कश्मीर में चिंताजनक सुरक्षा स्थिति की सच्ची तस्वीर है.’’
10. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर किए गए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में 9 श्रद्धालुओं की मृत्यु, अत्यंत दुखद! दिवंगत आत्माओं को शांति दें भगवान, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले लेकर संजय राउत ने बीजेपी को घेरा, '370 के बाद अब तो जम्मू में भी...'