Abu Usman Aijaz AHANGAR: कश्मीर मूल का एजाज अहमद अहंगर आतंकी घोषित, भारत में इस्लामिक स्टेट को फिर शुरू करने का कर रहा काम
Aijaz Ahangar: एजाज अहमद अहंगर खूंखार आतंकवादी है. इसके संबंध अल-कायदा और अन्य आतंकवादी संगठनों से हैं. वह अफगानिस्तान में रहकर भारत में इस्लामिक स्टेट (IS) को फिर से एक्टिव करने में जुटा हुआ है.
Jammu Kashmir Origin Aijaz Ahangar Delared Terrorist by MHA: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को बड़ी घोषणा की. इसके तहत मंत्रालय ने कश्मीर मूल के एजाज अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल-कश्मीरी को आतंकवादी घोषित किया. इस खूंखार आतंकवादी के अल-कायदा से संबंध हैं और वह अन्य वैश्विक आतंकवादी समूहों के संपर्क है. वह भारत में इस्लामिक स्टेट (IS) को फिर से शुरू करने में जुटा है. एजाज अहमद अहंगर वर्तमान में अफगानिस्तान में बसा हुआ है और वह इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर के लिए आतंकियों को भर्ती करने वालों में प्रमुख है.
कई आतंकी हमलों में रही है भूमिका
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार रात एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि एजाज अहमद अहंगर को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है. वर्ष 1974 में श्रीनगर में पैदा हुआ अहंगर जम्मू कश्मीर में दो दशक से अधिक समय से वांछित है. कुछ आतंकवादी हमलों में भी उसकी भूमिका रही है. यही नहीं, उसने विभिन्न आतंकवादी संगठनों के बीच समन्वय माध्यम बनाकर जम्मू कश्मीर में आतंक संबंधी रणनीतियों की साजिश रचनी शुरू कर दी है.
कश्मीर में आतंकवाद बढ़ाने पर कर रहा काम
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन में कहा है कि अहंगर कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने की दिशा में जोर शोर से काम कर रहा है और उसने अपने कश्मीर आधारित नेटवर्क में शामिल करने के लिए लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. अहंगर को भारत के लिए इस्लामिक स्टेट (आईएस) भर्ती सेल के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था और उसने एक ऑनलाइन भारत-केंद्रित आईएसआईएस प्रचार पत्रिका शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
1996 से चल रहा है फरार
गृह मंत्रालय की ओर से जारी इस नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), 1967 के तहत चौथी अनुसूची में शामिल होने के साथ, अहंगर आतंकवादी घोषित होने वाला 49वां व्यक्ति होगा. आखिरी बार अहंगर वर्ष 1996 में कश्मीर की जेल से छूटा था. तब से वह भारत से फरार है. मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस आतंकवादी को पकड़ने के लिए संबंधित विभाग और पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है. वह लंबे समय से फरार है.
ये भी पढ़ें