Jammu Kashmir Crime: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार (18 अप्रैल) की रात एक 32 वर्षीय महिला के पति ने घरेलू विवाद में महिला पर ओपन फायर कर दिया. गोली चलने से महिला घायल हो गई.
गोली चलाने वाले शख्स की पहचान गुलाम हुसैन के रूप में हुई है और वह व्यक्ति रिटार्यड सैन्य कर्मी है. पत्नी पर गोली चलाने के बाद इस व्यक्ति ने 12 बोर की राइफल से गोली मारकर खुद की जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया.
विवाद में बेटी को भी लगी गोली
इस विवाद में दोनों दंपतियों की बेटी को भी गंभीर चोट आई है क्योंकि एक गोली इनकी बेटी को भी लगी है. विवाद के बाद मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा, यह घटना किश्तवाड़ जिले के के ठकराई क्षेत्र के अंजोलेगवारी इलाके में हुई. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच इलाके के आईओ को सौंप दी है.
रामबन जिले में दर्ज किये 10 लाख रुपये
उपरोक्त घटना के अलावा जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भी पुलिस को एक व्यक्ति के पास से 9.35 लाख रुपये नगद रुपये मिले. अधिकारियों ने बताया कि नियमित जांच के दौरान पुलिस की एक टीम ने रामबन से धरम की ओर जा रही एक कार को रोका. कार को रोकने पर जब उन्होंने कार की तलाशी ली तो उनको पता चला कि कार में यात्रा कर रहे तारिक अहमद नामक व्यक्ति के पास 500 रुपये के कुल 1870 नोट बरामद किए गए. जिनकी कुल कीमत 9 लाख 35 हजार रुपये थी.
पुलिस ने कहा, जब व्यक्ति से पूछा गया तो उसने बताया कि वह एक ठेकेदार के साथ काम कर रहा है, लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में नकदी रखने की वजह बताने में असफल रहा. उन्होंने कहा, पुलिस पार्टी ने नकदी जब्त कर लिया क्योंकि मामला कर चोरी का है. उन्होंने कहा, इस मामले में आयकर विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सतर्क कर दिया गया है.
अतीक-अशरफ की मौत से किसे हुआ करोड़ों का फायदा? इस शख्स से थी कट्टर दुश्मनी