नई दिल्ली: आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा की मौत हो गई है. किश्तवाड़ में हुए आतंकी हमले के दौरान उन्हें गोली लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली.


बता दें कि जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में आतंकियों ने मंगलवार को फायरिंग कर दी. इसमें आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके निजी गार्ड गोली लग गई थी. शर्मा के निजी गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि शर्मा ने आज दम तोड़ दिया.


शर्मा संघ से जुड़े थे और किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में बतौर मेडिकल असिसटेंट कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि तीन आतंकियों ने हमले को 12.30 बजे अंजाम दिया, जब चंद्रशेखर अपने पीएसओ के साथ अस्पताल की ओपीडी से बाहर आ रहे थे. घटना के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है और आतंकियों की तलाश जारी है.


यह भी देखें