पुलवामा में शुरू हुआ दूसरा एनकाउंटर, दिन में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया था ढेर
शुक्रवार को दिन में पुलवामा के त्राल इलाके के मंडूरा में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मजाहिदीन के तीन आतंकियों को मार गिराया. अब पुलवामा के लेलहर ककपोरा इलाके में एक और एनकाउंटर शुरू हो गया है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लेलहर ककपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि इसमें दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं. पुलवामा में आज ये दूसरा एनकाउंटर है. इससे पहले सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में आज हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए थे.
दिन में हुए एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर शुक्रवार को दिन में पुलवामा के त्राल इलाके के मंडूरा में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मजाहिदीन के तीन आतंकियों को मार गिराया. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने त्राल इलाके के मंडूरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया था.
कश्मीर के आईजी ने कहा, "बीते रोज़ अवंतिपोरा पुलिस को मंडूरी गांव में आंतकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ ने इलाके की घेराबंदी की. आतंकियों ने जब सरेंडर करने की अपील को मानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया. तीन आतंकी मारे गए. वे हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे."
पाकिस्तानी कमांडर के संपर्क में था आतंकी आईजी ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक पाकिस्तान के टॉप आतंकी कमांडर के संपर्क में था. सेलफोन के डेटा की जांच के बाद इस बात का पता चला कि आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है. उन्होंने कहा कि कॉल डिटेल के अलावा तमाम डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है. वक्त आने पर इन्हें कोर्ट के सामने रखा जाएगा.
दिल्ली में अब्दुल कलाम रोड पर इज़राइली दूतावास के पास IED ब्लास्ट, कई गाड़ियों के शीशे फूटे