जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव: वोटिंग जारी, बहिष्कार और धमकियों को देखते हुए सुरक्षा का कड़ा पहरा
जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव के लिए चार चरणों में वोटिंग हो रही है. आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. दो प्रमुख दलों नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने चुनावों का बहिष्कार किया है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग आज सुबह से जारी है. दूसरे चरण में श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग और बड़गाम समेत अन्य जिले शामिल हैं जहां आतंकियों की सक्रियता रही है. राज्य के नगर निकाय चुनाव चार चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण के तहत आठ अक्टूबर को वोट डाले गए थे.
आज जहां वोट डाले जा रहे हैं उनमें 13 जिलों के 384 वार्ड शामिल हैं, जिसमें से सात जिले संकटग्रस्त कश्मीर घाटी के हैं और छह जम्मू संभाग के हैं. सुबह छह बजे मतदान शुरू होने के साथ ही कुछ पोलिंग बूथ पर लोगों की कतारें देखी गई. तो वहीं कई जगहों पर खाली देखा गया.
#JammuAndKashmir: People queue up outside a polling booth in Udhampur to cast their votes for the second phase of local body elections. pic.twitter.com/15Sy9VXxC7
— ANI (@ANI) October 10, 2018
कठुआ, किश्तवाड़, रेसाई, रामबन, उधमपुर, डोडा, श्रीनगर, बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, कुलगाम, अनंतनाग और बड़गाम जिले में वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गये हैं. इन वार्डो से कुल 1,198 नामांकन दाखिल हुए हैं. जांच और नाम वापस लेने के बाद 1,095 उम्मीदवार मैदान में हैं.
1,095 में से 65 उम्मीदवार बिना लड़े जीत गए हैं, जिसमें से 61 कश्मीर घाटी से हैं, जहां आतंकियों ने चुनाव के खिलाफ धमकी दी हुई है और नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने चुनावों का बहिष्कार किया हुआ है. इससे चुनावों में लोगों की भागीदारी प्रभावित हुई है.
जम्मू कश्मीर: निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न, 63.83 फीसदी हुई वोटिंग