Jammu Kashmir: पाकिस्तान की नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं सुरक्षा बल, 2022 में अब तक 121 आतंकी ढेर
Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों (Security Forces ने दावा किया है कि जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में इस समय 144 आतंकी सक्रिय हैं. इन सक्रिय आतंकियों में 82 पाकिस्तानी मूल के हैं जबकि 62 स्थानीय आतंकी हैं.
![Jammu Kashmir: पाकिस्तान की नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं सुरक्षा बल, 2022 में अब तक 121 आतंकी ढेर Jammu Kashmir Security forces are giving a befitting reply to Pakistan's nefarious conspiracy, so far 121 terrorists were killed in 2022 ANN Jammu Kashmir: पाकिस्तान की नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं सुरक्षा बल, 2022 में अब तक 121 आतंकी ढेर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/f07b0f0bac4bb11b23430ab17a61c81b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir: 2 साल बाद इस वर्ष होने वाली अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) में पाकिस्तान (Pakistan) और पाकिस्तानी समर्थित आतंकी (Terrorists) खलल डालने की फिराक में हैं. सुरक्षा बलों (Security Forces) ने भी पाकिस्तान की इस नापाक साजिश का जवाब देने के लिए कमर कस ली है. सुरक्षा बलों ने इस साल कई आतंकियों को मौत के घाट उतारा है जिसमें से सब से अधिक आतंकी, जून में मारे गए हैं.
इस साल की अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान न केवल सीमा पार से आतंकी भेज रहा है बल्कि इन आतंकियों को हमला करने के लिए ड्रोन के जरिए सीमा पार से हथियार और बम भी भेजे जा रहे हैं. पाकिस्तान की हर संभव कोशिश यही है कि इस साल की अमरनाथ यात्रा में कोई बड़ी गड़बड़ी फैलाई जा सके.
इस साल 121 आतंकी हुए ढेर
सुरक्षाबलों ने भी पाकिस्तान की इस चुनौती को कड़ा जवाब देने की ठान ली है. सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अब तक इस साल 121 आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने आतंक के खिलाफ अपनी कार्रवाई में जनवरी में 20, फरवरी में 7, मार्च में 13, अप्रैल में 24, मई में 27 आतंकवादियों को मारा है. जबकि जून में सबसे अधिक 30 आतंकियों को मार गिराया है.
पाकिस्तान ने 69 युवकों को आतंकी भट्टी में झोंका
वहीं पाकिस्तान इस साल अब तक 69 नए युवकों को आतंकी भट्टी में झोंक चुका है. कश्मीर घाटी में आतंक को हवा देने के लिए पाकिस्तान साल 2018 में 187, साल 2019 में 121, साल 2020 में 181, और साल 2021 में 142 युवकों को आतंकी भट्टी में झोंक चुका है. वहीं सुरक्षा बलों का दावा है कि इस साल अब तक जम्मू कश्मीर में 194 आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
जम्मू-कश्मीर में 144 आतंकी सक्रिय
सुरक्षाबलों (Security Forces ने दावा किया है कि जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में इस समय 144 आतंकी सक्रिय हैं. इन सक्रिय आतंकियों में 82 पाकिस्तानी मूल के हैं जबकि 62 स्थानीय आतंकी हैं.
वहीं अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पिछले साल सुरक्षाबलों ने 180 आतंकियों को मारा था और 311 को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें:
Uddhav Thackeray PC: उद्धव ठाकरे का एकनाथ शिंदे पर बड़ा हमला, बोले - सत्ता के लिए रातोंरात हुआ खेल, ये शिवसेना का मुख्यमंत्री नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)