Jammu kashmir News: दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के सुरक्षा बलों (Security Forces) बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल उन्होंने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में हिजबुल मुजाहिदीन और टीआरएफ के दो शीर्ष कमांडरों सहित पांच आतंकवादियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकवादियों में प्रतिबंधित आतंकी संगठन TRF के आतंकवादी कमांडर अफाक सिकंदर शामिल हैं.


मिली जानकारी के अनुसार पहला एनकाउंटर पोम्बे गांव में हुआ जहां बुधवार शाम करीब 4 बजे ऑपरेशन चलाया गया. ऑपरेशन कुलगाम के पोम्बे गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विश्वसनीय इनपुट के आधार पर शुरू किया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस ने 9 RR और 18 बटालियन CRPF की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू कर दिया, टीम ने एक घर जिसमें तीन आतंकवादी छिपे थे, को चारो चरफ से घेर लिया. 


पहले तो सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने को कहा लेकिन उन्होंने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में कुछ आम नागरिक फंस गए. सुरक्षाबलों ने पहले तो उस स्थान पर फंसे लोगों नागरिकों को बाहर निकलवाया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई.


सैनिकों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया


गोलाबारी के दौरान, सैनिकों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. मरने वालों में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर शाकिर नजर और उसके सहयोगी असलम डार और सुमेर नजर शामिल थे. कुलगाम के पोनीपोरा गांव का रहने वाला शाकिर अप्रैल 2018 से सक्रिय था और ए प्लस श्रेणी का आतंकवादी था. वह एक गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या के अलावा नागरिकों और सुरक्षा बलों पर कई हमलों में शामिल था. जबकि रेडवानी, कैमोह का निवासी असलम डार बी श्रेणी का आतंकवादी था जो मई 2019 से सक्रिय था और कनिपोरा शोपियां निवासी सुमेर नजर लश्कर/टीआरएफ का था. सुमैर मई 2021 से सक्रिय था लेकिन क्षेत्र में हिजबुल आतंकवादियों के साथ मिलकर काम कर रहा है.


दूसरी मुठभैड़ कुलगाम के गोपालपोरा गांव में पुलिस और 34RR द्वारा एक तलाशी अभियान के बाद शुरू हुई. ऑपरेशन के दौरान, दो आतंकवादी फंस गए और उन्हें आत्मसमर्पण करने की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने खोजी टीमों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए और मुठभेड़ स्थल से उनके शव बरामद किए गए. मारे गए आतंकवादी TRF के जिला कमांडर आफाक सिकंदर लोन और उनके सहयोगी इरफान मुश्ताक लोन के रूप में थे और दोनों शोपियां जिले के निवासी थे.


कई आतंकी अपराध के मामलों में था शामिल


पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारा गया आतंकवादी अफाक सिकंदर नागरिक अत्याचार और सुरक्षाबलों पर हमले सहित कई आतंकी अपराध के मामलों में शामिल था. 7 जुलाई को पंबे क्रॉसिंग पर पुलिस कर्मियों निसार अहमद वागे की हत्या, 17 सितंबर को नेहामा कुलगाम में गैर-स्थानीय श्रमिक शंकर कुमार चौधरी की हत्या में शामिल था. इसके अलावा, वह नेहामा में 18Bn CRPF पर हमले सहित सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमलों में भी शामिल था. उन्होंने एसएचओ मंजगाम पर भी हमला किया, जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए.


मुठभेड़ के दोनों स्थलों से हथियार और गोला-बारूद जिन में दो एके -47 राइफल और तीन पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. बरामद सभी सामग्रियों को आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है.


ये भी पढ़ें:


Child Pornography: भारत में तीन साल में बच्चों के ऑनलाइन यौन शोषण के 24 लाख मामले, 80 प्रतिशत नाबालिग लड़कियां


Vir Das Stand Up Row: कॉमेडियन वीर दास के अमेरिका में किए गए शो को लेकर भारी वबाल, जानें क्यो दर्ज हो गई दिल्ली में शिकायत