Jammu Kashmir News: उत्तरी कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 12 लाख रुपये का इनामी आतंकी को मार गिराया है. जानकारी के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिला के मालवा इलाके में बीती रात सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद बाद देर रात शुुरू किए गए तलाशी अभियान के दौरान एक जगह छिपे आतंकियों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आतंकियों के छिपने वाले ठिकाने पर फायरिंग की.


इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि तीन से चार आतंकी अभी भी फंसे हुए हैं. छिपे आतंकियों में से एक के परिवार का ऑडियो सामने आया है जो अपने बेटे को जाल में फंसाने के लिए आतंकियों को कोस रहे हैं. परिजन कह रहे हैं कि उनका बेटा बेकसूर है. साथ ही फंसे आतंकवादियों और सेना के अधिकारियों के बीच ऑडियो बातचीत की क्लिप भी सामने आई है, जो बताती है कि दो विदेशी आतंकवादियों सहित कम से कम 5-6 आतंकवादी घरों में छिप  गए थे.


ऑडियो से मिली ये बड़ी जानकारी


ऑडियो से पता चलता है कि एक आतंकवादी फैजल परिवार से बात करना और आत्मसमर्पण करना चाहता है. फोन पर हुई बातचीत से पता चलता है कि आतंकवादी उस व्यक्ति के घर में घुसे थे, जिसने सेना को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी थी. बता दें कि अभी भी मुठभेड़ स्थल पर आतंकियों की ओर से फायरिंग जारी है.


ये भी पढ़ें :-


जहांगीरपुरी में बुलडोजर ऑपरेशन पर ब्रेक, विवादों के बीच सुप्रीम कोर्ट का आदेश, जानें सुनवाई के दौरान क्या-क्या हुआ


जहांगीरपुरी हिंसा का क्या है बंगाल कनेक्शन? असलम के मिदनापुर वाले घर पहुंची दिल्ली पुलिस