Jammu Kashmir Terrorism: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवाद (Terrorism) के खात्मे के लिए भारतीय सेना (Indian Army) के जवान लोकल पुलिस (Local Police) समेत सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है. इसी कड़ी में आज सेना ओर पुलिस की टीम ने आतंकियों के एक ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.


जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग जिले (Anantnag District) में हुतमारा-सांडोज क्रॉसिंग पर हथियारों और गोला-बारूद के साथ एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार करने का दावा किया. पुलिस को गिरफ्तार व्यक्ति के कब्जे से हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है. 


गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी


जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि अनंतनाग पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स की पुलिस पार्टी ने एक आतंकवादी सहयोगी की आवाजाही के संबंध में विशेष सूचना के आधार पर हुतमारा-सांडोज क्रॉसिंग पर नाका लगाया. एक संदिग्ध व्यक्ति चक हसन अबाद से नाका पार्टी की ओर आया और नाका पार्टी को देखते ही संदिग्ध विपरीत दिशा में भागने लगा. वहां सुरक्षा बलों ने तुरंत हरकत में आते हुए संदिग्ध का पीछा किया और उसे काबू कर लिया. 


पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुतमारा के हसन अबाद के फ़ज़ियाल आह वागे के रूप में हुई है. पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी लेने पर एक पिस्टल, मैगजीन और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस के मुताबिक, उसने निशाना बनाकर हत्या करने की योजना बनाई गई थी. बहराल, इस संबंध में थाना मट्टन में आतंकी संगठन के लिए काम करने वाले ओवरग्राउंड वर्कर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. 


पहले भी हो चुकी है ऐसी गिरफ्तारियां


बता दें कि आठ दिन पहले 23 अगस्त को भी जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर चलाए गए अभियान के तहत इनकी गिरफ्तारी की थी. पुलिस को इन दोनों के पास से दो एके मैगजीन सहित गोला-बारूद और एके की 54 गोलियां बरामद हुई थी.


इसे भी पढ़ेंः-


Explained: कौन हैं उइगर मुसलमान और क्यों बीजिंग करता है इनसे नफरत? क्या है चीन में इनकी स्थिति?


भारत में हर 30 मिनट पर एक हाउसवाइफ ले रही है अपनी जान, जानिये क्या है वजह