कश्मीरी अलगाववादी नेता अशरफ सेहराई गिरफ्तार, पिछले साल 5 अगस्त से ही थे नजरबंद
अशरफ सेहराई का बेटा 2018 में आतंकी संगठन में शामिल हो गया था. इस साल मई में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ के दौरान श्रीनगर में वो मारा गया था.
श्रीनगर: वरिष्ठ अलगाववादी नेता और सैयद अली शाह गिलानी के करीबी सहयोगी अशरफ सेहराई को श्रीनगर से रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी पुलिस सूत्रों से मिली है. तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष सेहराई को बरजल्ला इलाके में उनके घर से गिरफ्तार किया गया. बीते साल केंद्र द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद 5 अगस्त से ही सेहराई घर में नजरबंद थे.
गिलानी के बाद संभाला था संगठन का जिम्मा
तहरीक-ए-हुर्रियत अलगाववादी संगठन का पाकिस्तान समर्थक धड़ा है. सेहराई ने हुर्रियत के सबसे सीनियर नेता सैय्यद अली शाह गिलानी के बाद इस संगठन का नेतृत्व संभाला था. गिलानी ने कुछ ही दिन पहले हुर्रियत से खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया था.
सेहराई का बेटा जुनैद मार्च 2018 में आतंकवादियों के खेमे में शामिल हो गया था. वहीं जुनैद इस साल 19 मई को पुराने श्रीनगर शहर के नवाकदल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया.
जानकारी के मुताबिक, सेहराई के अलावा प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के भी कई सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
कश्मीर में जारी ऑपरेशन ऑल आउट
ये गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है, जब केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट चलाया है. बीते कुछ हफ्तों में सुरक्षाकर्मियों ने घाटी में दर्जनों आतंकियों को ढेर कर दिया है.
ये भी पढ़ें राजस्थान में फिर सियासी संग्राम, कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट में झगड़ा बढ़ा कोरोना अपडेट: देश में अब करीब साढ़े 8 लाख मरीज, पिछले 24 घंटों में आए 28 हजार से ज्यादा मामले