(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में मादक पदार्थों और IED के साथ 3 संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस-सेना की संयुक्त कार्रवाई
Narco-Terror Case: तलाशी के दौरान वाहन में सवार तीन लोगों के पास से सात किलो हेरोइन जैसे मादक पदार्थ और दो आईईडी के सात पैकेट बरामद किए गए.
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के साधना टॉप में नियमित जांच के दौरान एक वाहन से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ (Alcoholic Substance) और दो आईईडी (IED) बरामद किए हैं. बरामद होने वालों में हेरोइन और विस्फोटक आईईडी (Explosive IED) हैं, जिन्हें सीमा पार से तस्करी कर लाया गया था. पुलिस के अनुसार 27 मई की देर शाम पुलिस और सेना द्वारा एनसी पास (साधना दर्रे) पर नियमित नाका चेकिंग के दौरान, एक एलपी ट्रक जिसका पंजीकरण JK01AN-8218 था, जिसे चित्रकोट करनाह निवासी इम्तियाज अहमद द्वारा संचालित किया गया था.
वाहन की तलाशी के दौरान वाहन में सवार तीन लोगों के पास से सात किलो हेरोइन जैसे मादक पदार्थ और दो आईईडी के सात पैकेट बरामद किए गए. तीनों व्यक्तियों की पहचान इम्तियाज अहमद, गुलाम नबी और जाकिर हुसैन की पत्नी शम्स बेगम के रूप में हुई है, जो चित्रकूट तंगदार के रहने वाले हैं. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तीनों नशीले पदार्थों और आईईडी को घाटी के अन्य हिस्सों में ले जा रहे थे ताकि आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके.
घाटी का माहौल खराब करने में जुटे आतंकी
जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने लगातार माहौल खराब करने की कोशिश की है. इसके पहले बुधवार शाम को आठ बजे कश्मीर के बडगाम जिले के हिशरू इलाके में आतंकवादियों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीन बट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अमरीन बट की हत्या की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है. अमरीन भट कश्मीर की जानी पहचानी टीवी कलाकार थी.
टारगेट किलिंग का सहारा ले रहे आतंकी
हालांकि आतंकियों के खिलाफ भारतीय सुरक्षाबलों का लगातार अभियान जारी है. सेना और पुलिस के जवान आतंकियों के मंसूबे को नाकाम करने में जुटे हुए हैं. पिछले 3 दिन में सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों को मार गिराया है. वहीं इस ऑपरेशन के तहत इस साल अब तक करीब 80 आतंकी मारे गए हैं. दरअसल, आतंकी जम्मू-कश्मीर का माहौल खराब करने के लिए टारगेट किलिंग का सहारा ले रहे हैं. आतंकियों ने इस साल की शुरूआत से अब तक 16 नागरिकों की हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ेंः
Jammu-Kashmir के कई नेताओं ने थामा 'AAP' का दामन, संजय सिंह ने BJP पर बोला हमला