Jammu-Kashmir के शोपियां में आतंकियों ने पुलिसकर्मी पर की फायरिंग, जवान को अस्पताल में कराया गया भर्ती
J-K: शोपियां में आतंकवादियों ने एक सुरक्षाकर्मी पर फायरिंग की है. ASI शब्बीर अहमद मंगलवार को जब मस्जिद से वापस आ रहे थे तब आतंकवादियों ने उनपर फायरिंग कर दी.
Terrorists fired upon ASI Shabir Ahmad: जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने एक सुरक्षाकर्मी पर फायरिंग की है. ASI शब्बीर अहमद मंगलवार को जब मस्जिद से वापस आ रहे थे तब आतंकवादियों ने उनपर फायरिंग कर दी. उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया है. अधिकारियों ने कहा कि शब्बीर अहमद पर हमला उनके घर के पास हुआ है. अहमद को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें यहां एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया.
सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश हो रही है. बता दें कि सुरक्षबलों ने बीते कुछ दिनों में आतंकवादियों के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है. सुरक्षबलों की इस कार्रवाई से आतंकी बौखलाए हुए हैं.
लश्कर और जैश के पांच आतंकी मारे गए
जम्मू कश्मीर में हाल ही में दो अलग-अलग मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादी मारे गए थे. ये आतंकी पुलवामा और बडगाम में मारे गए थे. पुलवामा में चार और बडगाम में एक आतंकी को मार गिराया गया था. मारे गए आतंकियों में जैश कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल है.
Terrorists fired upon ASI Shabir Ahmad while he was coming back from a mosque after prayers in his native place Amshipora area of Shopian. He has been referred to Srinagar hospital. The area has been cordoned. Case registered and investigation started: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) February 1, 2022
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'पुलवामा के नैरा इलाके में और बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी अभियान चलाया था. सुरक्षाकर्मी जब तलाशी ले रहे थे तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई.'
ये भी पढ़ें-Budget 2022: बजट में क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता? एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट
UP Election 2022: जयंत चौधरी का CM योगी पर निशाना, बोले- वोट से BJP नेताओं की चर्बी उतार दो