Jammu Kashmir: टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर जांच एजेंसी की 14 ठिकानों पर छापेमारी, वित्तीय नेटवर्क तोड़ने की कोशिश
SIA Raid In Jammu Kashmir: आए दिन जम्मू-कश्मीर में आतंकी दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. टारगेट किलिंग की जा रही है. साथ ही सुरतक्षाबलों को भी निशाना बनाने का प्रयास हो रहा है.
Jammu-Kashmir Raid: जम्मू कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने टेरर फंडिंग मामले में जांच के तहत शनिवार (22 अक्टूबर) को घाटी के तीन जिलों में 14 जगहों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एसआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर (Srinagar), सोपोर(Sapore), बारामूला(Baramulla) और शोपियां( Shopian) में 14 मकानों और संदिग्धों के एक व्यावसायिक परिसर की तलाशी ली गई.
एनआईए अधिनियम (TADA POTA) के तहत नामित विशेष न्यायाधीश, श्रीनगर की अदालत से प्राप्त एक तलाशी वारंट के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आतंकवाद के पारिस्थितिकी तंत्र को और समर्थन ढांचे को पूरी तरह से नष्ट करने के उद्देश्य से आतंकी संगठनों के वित्तीय नेटवर्क को तोड़ने के लिए राज्य जांच एजेंसी ने शनिवार को घाटी में कई स्थानों पर तलाशी ली.’
Jammu & Kashmir's SIA (State Investigation Agency) conducts raids at Residency Road in Srinagar. pic.twitter.com/BIki3EroyH
— ANI (@ANI) October 22, 2022
क्या है पाकिस्तान कनेक्शन?
प्रवक्ता ने बताया कि मामला कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों के वित्तीय नेटवर्क से संबंधित है. उन्होंने कहा, ‘‘एक विश्वसनीय सूचना पर केस दर्ज किया गया था. पता चला था कि आतंकवादी संगठनों से जुड़ाव रखने वालों का एक ग्रुप पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं के जरिए साजो-सामान समेत विभिन्न प्रकार के इंतजाम में जुटा है. उनका मकसद गुप्त रूप से भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ते हुए जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के समग्र उद्देश्य के साथ फंडिंग करना था.’’
प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, बैंक दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई. यह पहला मामला नहीं है कि पाकिस्तान की तरफ से पहली बार कोई ऐसी साजिश हो रही है. गुरुवार (20 अक्टूबर) को ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सार्वजनिक सुरक्षा एक्ट (PSA) के तहत पांच लोगों पर केस किया था. इन आतंकियों के भी पाकिस्तान में बैठे आतंकी कमांडरों से संपर्क थे.
यह भी पढ़ें- Mehbooba Mufti: मीडिया पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, बोलीं- हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर की हिरासत में कथित हत्या पर बहस करें