Terrorist Encounter In Jammu: जम्मू कश्मीर में पुलिस और सेना लगातार आतंकियों का सफाया करने के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जम्मू पुलिस को बुधवार (28 दिसंबर) को सूचना मिली की सिधरा इलाके में कुछ आतंकवादी मौजूद हैं. सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू किया. वहीं अब इसमें एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सुरक्षाबलों ने एक ट्रक से चार आतंकियों के शव बरामद किए हैं


इससे पहले, पुलिस ने तीन आतंकवादियों के होने का दावा किया था. वहीं अब एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया, "जम्मू के सिधरा इलाके में मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं. 7 एके-47 राइफल, 3 पिस्टल समेत अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया है. ट्रक मालिक की अभी पहचान नहीं हो पाई है, ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. तलाश अभी जारी है."


एडीजीपी मुकेश शिंह ने इससे पहले कहा था "हमने एक ट्रक की असामान्य गति देखी और उसका पीछा किया. ट्रक को जम्मू के सिधरा में रोका गया, जहां से चालक भागने में सफल रहा. ट्रक की तलाशी ली गई तो अंदर छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. फिर जवानों ने जवाबी फायरिंग की."


लश्कर के तीन आतंकी ढेर


बता दें कि एक सप्ताह पहले जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के तीन आतंकवादी मारे गए. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आतंकवादियो के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ मुंझ मार्ग इलाके में हुई.






मारे गए आतंकवादियों की पहचान


कश्मीर के एडीजीपी ने इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मारे गए तीन स्थानीय आतंकवादियों में से दो की पहचान हो गई है, जबकि तीसरे की पहचना के प्रयास किए जा रहे हैं. मारे गए आतंकियों में एक शोपियां का लतीफ लोन है. ये कश्मीरी पंडित पुराण कृष्ण भट की हत्या में शामिल था. वहीं दूसरा अनंतनाग का उमर नजीर है. उमर नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था. आतंकियों के पास से एक Ak-47 रायफल और दो पिस्टल बरामद हुई.


ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: खिलौने वाली बंदूक दिखाकर करता था लूट, श्रीनगर पुलिस ने गैंग का किया पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार