Sidhra Encounter: जम्मू-कश्मीर के सिधरा इलाके में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ. इसे लेकर नया खुलासा हुआ है. एनकाउंटर की जांच में यह सामने आया है कि जिस ट्रक में आतंकी सवार होकर श्रीनगर की तरफ जा रहे थे, उसकी नंबर प्लेट, इंजन नंबर और चेसिस नंबर के साथ छेड़छाड़ की गई थी. पुलिस फिलहाल ट्रक ड्राइवर को ढूंढ़ रही है. 


ड्राइवर को खोजने के लिए जम्मू पुलिस ने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के साथ-साथ सिधरा के आसपास के जंगलों में भी तलाशी अभियान चलाया है. पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर से अहम जानकारी मिल सकती है. मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर भेजा गया था ताकि ट्रक के असली मालिक तक पहुंचा जा सके. 


ट्रक मालिक की तलाश जारी


जम्मू पुलिस की मानें तो इस ट्रक का ड्राइवर ही वह अहम शख्स है जो मामले के अनसुलझे सवालों का जवाब दे सकता है. पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्राइवर बता सकता है कि उसने आतंकियों को कहां से अपने ट्रक में बैठाया और कौन उन्हें लेकर आया था. इसके साथ ही ट्रक ड्राइवर पुलिस के अन्य सवालों का जवाब भी दे सकता है, जैसे कि ट्रक में आखिर कैविटी किसने बनाई और आतंकी जम्मू से किस तरफ जा रहे थे?


4 आतंकी ढेर


जम्मू पुलिस को बुधवार (28 दिसंबर) को सूचना मिली थी कि सिधरा इलाके में कुछ आतंकवादी मौजूद हैं. सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ट्रक में मौजूद 4 आतंकियों को ढेर कर दिया था. इसकी पुष्टि एडीजीपी मुकेश सिंह ने की थी. आतंकियों के पास से 7 एके-47 राइफल और 3 पिस्टल समेत अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया.


यह भी पढ़ें


कांग्रेस मुक्त भारत संभव नहीं', महाराष्ट्र में बोले शरद पवार, MVA नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर बरसे