जम्मू कश्मीर के सोपोर में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटे में दो एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर किया है. 


बताया जा रहा है कि सोपोर के रामपोरा में शनिवार को सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया. 

जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है. आतंकी गैर कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं. पिछले दिनों आतंकियों ने दो विलेज सिक्योरिटी गार्ड के दो सदस्यों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी. जम्मू कश्मीर में बढ़ती आतंकी वारदातों को देखते हुए सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिए हैं.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने रातभर चली मुठभेड़ के बाद शुक्रवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया. कश्मीर जोन की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, आतंकवादियों की पहचान सुनिश्चित करने और उनके संगठन के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद तथा अन्य सामग्री बरामद हुई है.


पुलिस के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए अभियान के बाद गुरुवार शाम को ही मुठभेड़ शुरू हो गई थी.


तीन आतंकी सहयोगी भी गिरफ्तार


श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में कथित संलिप्तता के लिए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े तीन आतंकवादी सहयोगियों को शुक्रवार (08 नवंबर) को गिरफ्तार किया गया. रविवार को हुए इस हमले में सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया और 12 नागरिक घायल हो गए.


कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरदी ने बताया, "गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान उसामा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर शेख के रूप में हुई है. तीनों शहर के इखराजपोरा इलाके के रहने वाले हैं."

जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा एक्शन, सोपोर में दो आतंकी ढेर, लश्कर के 3 आतंकी सहयोगी भी गिरफ्तार