Jammu Kashmir Fire: जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड ने मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के दरगाह हजरतबल इलाके में आग लगने की घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. आग की इस घटना से इलाके में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और 8 घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड के ही हैं.
वक्फ बोर्ड की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया, "अतीत में हजरतबल श्रीनगर में वक्फ संपत्ति के अवैध हस्तांतरण के गंभीर आरोपों के मद्देनजर और वक्फ कर्मचारियों और किरायेदारों की कथित लापरवाही के कारण आग लगने की घटना को देखते हुए, इस घटना और इसकी परिस्थितियों की जांच के लिए एक समिति गठित की जाती है."
गठित की गई 4 सदस्यीय समिति
चार सदस्यीय समिति में डॉ. गुलाम नबी हलीम, माननीय बोर्ड सदस्य (अध्यक्ष), महराज-उद-दीन बेग, प्रिंसिपल मदीनत-उल-आलूम, (सदस्य), मोहम्मद आशिक वानी, संपदा अधिकारी, आर एंड ई विंग, (सदस्य) और जावेद इकबाल वानी, जेई इलेक्ट्रिकल (सदस्य) जैसे लोग शामिल हैं.
सीमित को समय में पेश करनी होगी रिपोर्ट
निर्देश में आगे कहा गया है, "आग लगने की घटना के कारण कथित लापरवाही की शिकायतों की जांच के अलावा, समिति संपत्ति के आवंटन के इतिहास और तत्काल संपत्ति के अनधिकृत हस्तांतरण के आरोपों का भी अवलोकन करेगी और एक अवधि के भीतर सिफारिशों के साथ अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.”
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कश्मीर विश्वविद्यालय के सर सैयद गेट के सामने दरगाह हजरतबल में 'यू-आकार' के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सहित कम से कम सात आवासीय घरों में भीषण आग लग गई थी. घटना का पता चलते ही दमकल विभाग को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारणों की सही जानकारी लेने के लिए जांच समिति का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बैसाखी मेले के दौरान हादसा, बेनी संगम में फुटब्रिज टूटकर गिरा, देखें वीडियो